India vs England, 3rd T20I : मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में वापसी के बाद भी टीम में क्यों नही मिल रही जगह

India vs England, 3rd T20I : मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी हो चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली। हालांकि उन्हें शुरुआती दोनों मैचों में ही प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। शमी ने 2023 वर्ल्ड कप में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था।
मोहम्मद शमी के नहीं खेलने पर सवाल किया गया
उसके बाद से वह चोट की वजह से मैदान से दूर थे। अब वापसी के बाद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है।भारतीय टीम के नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक से रोजकोट टी20 से पहले मोहम्मद शमी के नहीं खेलने पर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हां शमी फिट हैं लेकिन उनके खेलने या न खेलने के बारे में कुछ, मैं जवाब नहीं दे सकता। निश्चित रूप से प्लान है और आने वाले मैचों और वनडे के लिए भी योजना बनाई जा रही है। इस पर कोच गौतम और सूर्या फैसला लेंगे।
कोलकाता और चेन्नई में अर्शदीप सिंह प्रमुख पेसर थे
लेकिन शमी की फिटनेस के साथ कोई समस्या नहीं है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनका वर्कलोड कैसे मैनेज किया जाता है।'भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक ही तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर रही। कोलकाता और चेन्नई में अर्शदीप सिंह प्रमुख पेसर थे।। हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी में उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों ही मैचों में पिच स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद कर रही थी। इसलिए टीम तीन स्पिनर को मौका दे रही है और शमी लगातार बेंच पर ही बैठे हैं।मोहम्मद शमी ने नवंबर में घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी।
विजय हजारे ट्रॉफी में 3 मैचों में 5 विकेट झटके
वह बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेले। यहां उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 9 मैचो खेले और 11 बल्लेबाजों को आउट किया। ....इस दौरान शमी ने 7.85 की इकोनॉमी से रन दिए। विजय हजारे ट्रॉफी की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में 5 विकेट झटके।