IPL2024 MI vs CSK Highlights : रोमांचक मुकबले में Chennai ने Mumbai  को इतने रनों से हराया 

IPL2024 MI vs CSK Highlights: Chennai defeated Mumbai by so many runs in a thrilling match
gg
Indian Premier League 2024 : कल  आईपीएल मैच का 2वां मुकबला खेला गया है  यह मुकबला Mumbai Indians और Chennai Super Kings के बीच हुआ था इन दोनों टीम का यह मुकबला  Mumbai  के Wankhede Stadium, Mumbai  में हुआ था Mumbai Indians ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया था |
 

 

Chennai Super Kings  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर  206 रन बनाये थे इसके जवाब में Mumbai Indians  की टीम ने 20 ओवर में छः के नुकसान पर 186 रन ही बना पाई, इस तरह से   Chennai ने मैच को 20 रनों से अपने नाम कर लिया | 

Ruturaj Gaikwad और  Shivam Dubey  ने अर्धशतक लगाए

आअ

मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में Ruturaj Gaikwad और  Shivam Dubey  ने अर्धशतक लगाए। CSK  की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए आए Ajinkya Rahane सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, Rachin Ravindra भी 21 रन बना सके। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए  Shivam Dubey    और Gaikwad  के बीच 90 रन की साझेदारी हुई, जिसे hardik pandya  ने तोड़ा। उन्होंने सीएसके के कप्तान को 150 रन के स्कोर पर आउट किया। ऋतुराज ने इस मैच में 40 गेंदों का सामना किया और 69 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और पांच छक्के निकले। 

Pandya गेंद पर धोनी ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े


चौथा झटका darryl mitchell के रूप में लगा। वह 17 रन बनाकर लौटे। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर Pandya ने उन्हें नबी के हाथों कैच कराया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए धोनी ने आखिरी चार गेंदों में 20 रन बनाए। उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 500 का रहा |

पथिराना ने MI  के खिलाफ  चार विकेट हासिल किए

gg

Ishan Kishan और  Rohit Sharma  के बीच पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई। पथिराना ने MI  के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में चार विकेट हासिल किए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्या को 21 वर्षीय गेंदबाज ने शून्य पर आउट किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद Tilak Verma  और हिटमैन के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई। वह पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाने में कामयाब हुए। इस मुकाबले में hardik pandya का बल्ला नहीं चला। उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए और आउट हो गए। तुषार देशपांडे ने उन्हें अपना शिकार बनाया। चेन्नई के खिलाफ टिम डेविड ने 13 रन, रोमारियो शेफर्ड ने एक रन और मोहम्मद नबी चार रन बनाकर नाबाद रहे।

Rohit Sharma  ने IPL करियर का दूसरा शतक लगाया

Mumbai Indians

Mumbai Indians  के Rohit Sharma  ने दमदार प्रदर्शन किया और अपने IPL करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस मैच में 36 वर्षीय बल्लेबाज ने 63 गेंदों में 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। हालांकि, वह अपनी टीम को लगातार तीसरी जीत नहीं दिला सके। चेन्नई के लिए इस मैच में मथीशा पथिराना ने चार विकेट लिए जबकि तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Share this story