Powered by myUpchar
mumbai indians vs royal challengers bangalore head to head : मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कितनी बार हुए है आमने-सामने

mumbai indians vs royal challengers bangalore, 20th Match, Indian Premier League 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 आज 20वां मुकाबला mumbai indians vs royal challengers bangalore क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगी
इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई Hardik Pandya कर रहे हैं. जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान Rajat Patidar के कंधों पर हैं. मुंबई इंडियंस की टीम को अपने पिछले दोनों मैचों में हार मिली है. दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन मैच खेले हैं और उसे दो मैच में जीत मिली है |
इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली थी. मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने अर्धशतक लगाया था. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से एक और अच्छी पारी की उम्मीद होगी. विराट कोहली पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इस मुकाबले में विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे |
दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 रन से हार मिली थी. इस मुकाबले में रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से नहीं खेले थे. ऐसे में रोहित शर्मा अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मौका मिलता है तो वह अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे. सूर्यकुमार यादव से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी |
mumbai indians vs royal challengers bangalore head to head
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबतक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस का पड़ला भारी रहा हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने 19 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को महज 14 मैच में जीत मिली हैं |
इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था. उस मैच को मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से जीता था. वहीं, आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे. इस दौरान दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किया था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस बार वापसी करना चाहेगी |