Mumbai Indians vs RCB: WPL 2026 का आगाज़ आज, डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगी महामुकाबले की शुरुआत

Mumbai Indians vs RCB: WPL 2026 kicks off today, with the mega-match beginning at the DY Patil Stadium.
 
Mumbai Indians Women vs Royal Challengers Bengaluru Women

Mumbai Indians Women vs Royal Challengers Bengaluru Women, 1st Match, Womens Premier League 2026 :  महिला प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा सीजन 9 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रहा है और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देने वाला है। उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

मुंबई इंडियंस की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर संभाल रही हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के हाथों में है।

हेड-टू-हेड में मुंबई का पलड़ा भारी

वुमेंस प्रीमियर लीग में अब तक MI और RCB के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से

  • 4 मुकाबले मुंबई इंडियंस ने जीते हैं

  • 3 मैचों में RCB को सफलता मिली है

आंकड़ों के लिहाज से मुंबई का पलड़ा भारी जरूर है, लेकिन टी20 क्रिकेट में कुछ गेंदें ही मैच का रुख बदलने के लिए काफी होती हैं।

स्टार खिलाड़ियों से सजी हैं दोनों टीमें

दोनों ही टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखती हैं। WPL में अब तक केवल MI और RCB ही खिताब जीतने वाली टीमें रही हैं, जिससे इनके बीच की प्रतिद्वंदिता और भी रोमांचक हो गई है।मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन से पहले अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन किया, वहीं नीलामी में युवा प्रतिभाओं को टीम से जोड़ा। दूसरी ओर RCB के पास स्मृति मंधाना, ग्रेस हैरिस और ऋचा घोष जैसी मैच विनर खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमों का रहा है चैंपियन बनने का सफर

  • मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 2023 और 2025 में WPL का खिताब जीता

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्मृति मंधाना के नेतृत्व में 2024 का खिताब अपने नाम किया

खास बात यह है कि तीनों बार फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त देकर ट्रॉफी उठाई गई।

WPL 2026 के लिए टीम स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):  स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वॉल, गौतमी नाइक, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष, नादिन डी क्लार्क, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल, कुमार प्रथ्योशा, सयाली सतघरे, प्रेमा रावत, दयालन हेमलता, लिन्से स्मिथ।

मुंबई इंडियंस (MI):  हेले मैथ्यूज, जी कमालिनी (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, संजीवन सजना, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, राहिला फिरदौस, मिल्ली इलिंगवर्थ, सायका इशाक, निकोला केरी।

Tags