Mumbai T20 League : श्रेयस अय्यर की अगुवाई में सोबो मुंबई फाल्कंस फाइनल में, मुकाबला सिद्धेश लाड की टीम से

Mumbai T20 League : Shreyas Iyer-led SoBo Mumbai Falcons enter final, face Siddhesh Lad's team
 
Mumbai T20 League : श्रेयस अय्यर की अगुवाई में सोबो मुंबई फाल्कंस फाइनल में, मुकाबला सिद्धेश लाड की टीम से
Mumbai T20 League : :  आईपीएल 2024 में फाइनल की रेस में पिछड़ने के बाद अब श्रेयस अय्यर एक बार फिर खिताब की तलाश में उतरने जा रहे हैं। 12 जून को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुंबई टी20 लीग के फाइनल में अय्यर की टीम सोबो मुंबई फाल्कंस का सामना होगा मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से, जिसकी कप्तानी कर रहे हैं रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड के बेटे सिद्धेश लाड।

सोबो मुंबई फाल्कंस ने दूसरे सेमीफाइनल में दर्ज की जीत

10 जून को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सोबो मुंबई फाल्कंस ने नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को पांच विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांद्रा की टीम 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 130 रन ही बना सकी। टीम की ओर से ध्रुमिल मतकर ने 30 गेंदों में 34 रन और कप्तान आकाश आनंद ने 28 गेंदों में 31 रन का योगदान दिया।

फाल्कंस की ओर से आकाश पराकर ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए दो ओवर में केवल 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सिद्धार्थ रावत ने दो विकेट और यश व विनायक को एक-एक सफलता मिली।

14.4 ओवर में ही हासिल किया लक्ष्य

जवाबी पारी में सोबो मुंबई फाल्कंस ने मात्र 14.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए इशान मुलचंदानी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। ऑलराउंडर आकाश पराकर ने भी 20 गेंदों पर तेज़तर्रार 32 रन जड़ते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनकी टीम ने आसानी से मुकाबला जीत लिया।

अब सिद्धेश लाड से होगी टक्कर

फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर का सामना होगा सिद्धेश लाड से, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल में मराठा रॉयल्स को जीत दिलाई थी। सिद्धेश ने नाबाद अर्धशतक लगाकर ईगल थाणे स्ट्राइकर्स को हराने में अहम योगदान दिया था।

12 जून को वानखेड़े में भिड़ेंगी दो दावेदार टीमें

अब सभी की नजरें 12 जून को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुंबई टी20 लीग के फाइनल पर हैं, जहां दो मजबूत टीमों की भिड़ंत देखने को मिलेगी। एक ओर होंगे IPL स्टार श्रेयस अय्यर, तो दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी सिद्धेश लाड।

Tags