Mumbai T20 League : सिद्धेश लाड की दमदार पारी, मराठा रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाया

Mumbai T20 League । मुंबई टी20 लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सिद्धेश लाड ने अपने बल्ले से कमाल कर दिखाया। मंगलवार, 9 जून को खेले गए मुकाबले में उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स को ईगल थाणे स्ट्राइकर्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ मराठा रॉयल्स ने फाइनल में जगह बना ली है, जो कि 12 जून को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
कोच दिनेश लाड के बेटे का जलवा
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड के बेटे सिद्धेश लाड ने वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए अपनी प्रतिभा का दम दिखाया। कप्तानी पारी में उन्होंने 52 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाए और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। उनकी इस लाजवाब पारी की बदौलत मराठा रॉयल्स ने 17.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
थाणे स्ट्राइकर्स की कमजोर बल्लेबाज़ी
पहले बल्लेबाजी करते हुए ईगल थाणे स्ट्राइकर्स की शुरुआत बेहद धीमी रही और टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 131 रन ही बना सकी। सिराज पाटिल ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि कप्तान अर्जुन अंकोलेकर ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।
आईपीएल करियर में सीमित मौके
भले ही सिद्धेश लाड ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया हो, लेकिन उन्हें आईपीएल में ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने 2019 में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है:
-
फर्स्ट क्लास क्रिकेट: 74 मैच, 41.44 की औसत से 4849 रन, जिसमें 10 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं।
-
लिस्ट-ए क्रिकेट: 50 मैच, 1395 रन, जिसमें 4 शतक और 5 फिफ्टी।
-
टी20 क्रिकेट: 60 मैच, 939 रन, 22.90 की औसत से, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं।
फाइनल में दिखेगा जोश और टैलेंट का संगम
मराठा रॉयल्स की फाइनल में एंट्री के बाद क्रिकेट प्रेमियों को 12 जून को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। सिद्धेश लाड की कप्तानी और फॉर्म को देखते हुए टीम खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।