भारत दौरे पर आएगी नामीबिया की सीनियर महिला क्रिकेट टीम

असम के खिलाफ खेलेगी दो वनडे और दो टी20 फ्रेंडली मैच
 
भारत दौरे पर आएगी नामीबिया की सीनियर महिला क्रिकेट टीम
भारत में क्रिकेट को हमेशा से ही एक धर्म की तरह देखा जाता है और यहां के प्रशंसक खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए उत्साहित रहते हैं। भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में अब नामीबिया की सीनियर महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है, जहां वह असम की सीनियर महिला टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की फ्रेंडली सीरीज खेलेगी।

8 जनवरी से शुरू होगी चार मैचों की सीरीज

नामीबिया महिला टीम और असम की टीम के बीच यह सीरीज 8 जनवरी 2026 से शुरू होगी। यह दौरा असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) और क्रिकेट नामीबिया के बीच हुए पारस्परिक अंतरराष्ट्रीय समझौते का हिस्सा है। असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सनातन दास ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच

  • 2 वनडे मैच

  • 2 टी20 मैच
    खेले जाएंगे।

असम क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक अवसर

सचिव सनातन दास ने कहा यह सीरीज असम क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे भारत और नामीबिया के बीच खेल संबंध और मजबूत होंगे। साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपने कौशल, प्रतिस्पर्धात्मक भावना और खेल भावना के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।”

6 जनवरी को असम पहुंचेगी नामीबिया टीम

नामीबिया की सीनियर महिला टीम 6 जनवरी को असम पहुंचेगी। कार्यक्रम के अनुसार—

  • दो वनडे मैच और पहला टी20 मुकाबला मंगलदाई स्टेडियम में खेला जाएगा।

  • अंतिम टी20 मुकाबला उत्तरी गुवाहाटी के फुलुंग स्थित एसीए क्रिकेट एकेडमी मैदान पर आयोजित होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले असम की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम पिछले वर्ष नामीबिया के दौरे पर गई थी।

नामीबिया महिला टीम की मौजूदा स्थिति

नामीबिया की महिला क्रिकेट टीम ने अब तक किसी भी वनडे विश्व कप या टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लिया है। फिलहाल टीम आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में 18वें स्थान पर है और उसके खाते में 110 रेटिंग अंक हैं।यह दौरा नामीबिया महिला क्रिकेट के विकास के साथ-साथ भारतीय घरेलू महिला क्रिकेट को भी अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करेगा।

Tags