Neeraj Chopra Manu Bhaker Love Story : मनु भाकर और नीरज चोपड़ा का रिश्ता पक्का हो गया
हमारे देश के होनहार खिलाड़ियों ने भी ओलंपिक में मेडल्स जीते हैं
दरअसल, पेरिस में ओलंपिक गेम्स चल रहे हैं... हमारे देश के होनहार खिलाड़ियों ने भी ओलंपिक में मेडल्स जीते हैं... लेकिन हमारे लोग हैं कि उनके गेम को एप्रिशिएट करने पर कम और जोड़ियां बनाने पर ज्यादा कंसंट्रेट कर रहे हैं.आप ज़रा ये वीडियो देखिए... इस वीडियो में जैवलिन के मास्टर नीरज चोपड़ा और इस बार के ओलंपिक्स में हमारे देश को पहला मेडल दिलाने वाली शूटर मनु भाकर की मां नज़र आ रही है.
मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के रिश्ते से है
उन दोनों के बीच क्या बातचीत चल रही है, ये किसी को भी नहीं मालूम.लेकिन हमारे लोग हैं कि assumptions लगाए हुए हैं कि दोनों के बीच रिश्ते की बात चल रही है.उन दोनों से मेरा मतलब मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के रिश्ते से है..जी हां, चर्चा ये हो रही है कि मनु भाकर की मां ने नीरज चोपड़ा से अपनी बेटी के लिए उनका हाथ मांगा है. आप सोशल मीडिया पर चले जाइए, आपको इसी तरह की कॉमेंट्स मिलेंगे जिसमें ये कहा जा रहा होगा कि मनु भाकर और नीरज चोपड़ा जल्द ही एक दूसरे से शादी करने वाले हैं.
खैर, जब चर्चा बढ़ी तो नीरज और मनु के परिवार वालों की तरफ से भी रिएक्शन्स आने शुरू हो गये. नीरज के चाचा ने दोनों की शादी की इन अफवाहों को बेबुनियाद बताया..उन्होंने कहा कि जिस तरह नीरज मेडल लेकर आया, वैसे ही सभी देशवासियों को इस बारे में जानकारी मिल गई थी.. ठीक वैसे ही शादी होगी तो सबको पता चल जाएगा.
नीरज चोपड़ा और मनु भाकर दोनों हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं
वही दूसरी तरफ, मनु के पिता राम किशन ने कहा है कि अभी तो मनु बहुत छोटी है. उसकी शादी की उम्र भी नहीं हुई है... इस बारे में तो अभी सोच भी नहीं रहे. इसके अलावा वायरल होते वीडियो पर उन्होंने कहा कि मनु की मां, नीरज को अपने बेटे जैसा मानती है... वैसे आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा और मनु भाकर दोनों हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं..नीरज चोपड़ा जहां 26 साल के हैं तो वहीं मनु भाकर 22 साल की हैं..और दोनों ने ही देश के लिए ओलंपिक्स मेडल जीते हैं. यही वजह है कि लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों एक दूसरे से शादी कर लें..
अरे मेरे प्यारे देशवासियों, हम समझते हैं कि मनु भाकर और नीरज चोपड़ा के लिए जो आपके intentions हैं वो बहुत pure हैं, लेकिन आपको समझना चाहिए कि शादी जैसा डिसीज़न बहुत प्राइवेट होता है... ये कोई हंसी खेल नहीं बल्कि पूरे जीवनभर का साथ होता है, तो इसमें आप अपने राय मशवरे देना छोड़कर किसी प्रोडक्टिव चीज़ों में अपना दिमाग लगाइए... यकीन मानिए वो आपके ज़्यादा काम आएगा