World Athletics Championships में नीरज चोपड़ा ने जीता Gold इतनी दूर फेक दिया भाला

पहले भारतीय एथलीट बन गए
नीरज चोपड़ा ने World Athletics Championships की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक Javelin Throw Final Result World Athletics Championships 2023 जीतकर इतिहास रच दिया. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. तोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने रविवार को अपने क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर शीर्ष स्थान हासिल किया. फाइनल में उनका यही बेस्ट थ्रो साबित हुआ और gold medal दिला गया |
First Gold Medal in World Athletics Championships
ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बनने वाला यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से पहले सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही स्वर्ण नहीं जीत पाया था, लेकिन अब उनकी झोली में इसका स्वर्ण पदक भी है। नीरज के छह अटेम्प्ट फाउल, 88.17 मीटर, 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के रहे।
वहीं उनके बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के नदीम अरशद ने 87 . 82 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा को हराकर gold medal Javelin Throw Final Result World Athletics Championships 2023 जीतने का नदीम का सपना अधूरा रह गया. इस इवेंट में ब्रॉंज मेंडल चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने जीता. उन्होंने फाइनल में 86.67 मीटर का बेस्ट थ्रो किया |
Neeraj Chopra is the GOAT 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 27, 2023
First Indian to win a Gold Medal in the World Athletics Championships....!!!!!!pic.twitter.com/SyE0TtzDsX