न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

New Zealand all-rounder Doug Bracewell retires from all formats of cricket
 
Doug Bracewell
Doug Bracewell   :  न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। पिछले दो वर्षों से वह कीवी टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे और इस दौरान उनकी जगह युवा खिलाड़ियों ने टीम में मजबूत पकड़ बना ली थी। ब्रेसवेल ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला वर्ष 2023 में खेला था। हाल के समय में लगातार चोटों से जूझने के कारण उन्होंने यह अहम फैसला लिया।

क्रिकेट यात्रा को लेकर ब्रेसवेल का भावुक संदेश

संन्यास की घोषणा करते हुए डग ब्रेसवेल ने कहा कि क्रिकेट उनके जीवन का अहम हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा, “एक युवा खिलाड़ी के तौर पर मेरा सपना था कि मैं क्रिकेट खेलूं। इस खेल ने मुझे जो अवसर दिए, उनके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। फर्स्ट क्लास और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना मेरे जीवन का सौभाग्य है।”

क्रिकेट परिवार से ताल्लुक रखते हैं ब्रेसवेल

डग ब्रेसवेल एक प्रतिष्ठित क्रिकेट परिवार से आते हैं। उनके पिता ब्रेंडन ब्रेसवेल और चाचा जॉन ब्रेसवेल दोनों न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। जॉन ब्रेसवेल बाद में राष्ट्रीय टीम के कोच भी रहे। वहीं उनके चचेरे भाई माइकल ब्रेसवेल वर्तमान में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं और भारत दौरे पर वनडे टीम की कप्तानी भी करने जा रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

35 वर्षीय डग ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला।

  • उन्होंने 2011 में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया

  • 28 टेस्ट मैचों में 74 विकेट

  • वनडे में 26 विकेट

  • टी20 इंटरनेशनल में 20 विकेट

  • कुल मिलाकर 74 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले

उनके करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन 2011 में होबार्ट टेस्ट में देखने को मिला, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

घरेलू क्रिकेट में रहा शानदार प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमित मौके मिलने के बावजूद डग ब्रेसवेल ने घरेलू क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई।

  • 137 फर्स्ट क्लास मैचों में 422 विकेट

  • बल्लेबाजी में 4505 रन, जिसमें 3 शतक शामिल

उनका घरेलू रिकॉर्ड उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट के भरोसेमंद ऑलराउंडरों में शामिल करता है।

Tags