Cricket News hindi : न्यूजीलैंड की नई टीम का हुआ ऐलान

Cricket News hindi : New Zealand's new team announced
 
Cricket News hindi : न्यूजीलैंड की नई टीम का हुआ  ऐलान 
 न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान दो खिलाडी की  चमकी किस्मत ,  क्योंकि अब 15 खिलाड़ी खेलेंगे दो नई सीरीज न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त भारत में है और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है पहला मैच तो न्यूजीलैंड ने जीत लिया है लेकिन अभी दो टेस्ट मैच बाकी हैं और इस दो टेस्ट मैच के बाद न्यूजीलैंड के सामने दो नए और मिशन है जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है कप्तान भी बदल दिया गया है वही  दो की किस्मत चमक चुकी है |

क्योंकि पहली बार उन्हें न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने का मौका मिल रहा है दरअसल न्यूजीलैंड क्रिकेट ने लिमिटेड ओवर्स के लिए यानी कि t-20 और वनडे के लिए 15 से स्क्वाड का ऐलान कर दिया है न्यूजीलैंड की कप्तानी स्पिनर ऑलराउंडर मिचल सटनर को सौपी गई है जबकि दो खिलाड़ी की किस्मत चमकी है जो है नेथन स्मिथ और विकेट कीपर बल्लेबाज मिच हे जिनको पहली बार न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है आपको बता दें कि इस सीरीज में यह सीरीज जो है श्रीलंका के खिलाफ होने वाली है जिसमें t-20 और वनडे दोनों मुकाबले खेले जाएंगे और इस सीरीज में बड़े खिलाड़ी नहीं होंगे जैसे कि टॉम लेथम केन विलियमसन रचन रवेंद्र डैरेल मिचल डवेन कनवे जैसे खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा नहीं है |

 टी20 और वनडे के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है 15 खिलाड़ी जो चुने गए हैं उसमें मिचल सटनर कप्तान है माइकल ब्रेसवेल मार्क चेप मैन जॉश क्लार्कसन जैकब डफी डीन फॉक्सक्रॉफ्ट मिच हे हेनरी निकोलस ग्लैन फिलिप टिम रॉबिंसन नेथन स्मिथ ई सडी विल यंग लॉकी फगन और जेक फाउले केस अब यह खिलाड़ी इसलिए चुने गए हैं क्योंकि तमाम बड़े खिलाड़ी भारत में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 9 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आगाज हो जाएगा अभी हाल ही में भारत दौरे से पहले श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गवा के न्यूजीलैंड यहां आई थी |

ऐसे में अब t-20 और वनडे के मुकाबले होने वाले हैं न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे पर नजर डाले तो पहला t-20 मुकाबला दाबू में खेला जाएगा 9 नवंबर को 10 नवंबर को दूसरा टी-20 मैच होगा इन दोनों t-20 के बाद वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी जिसका पहला मुकाबला 13 नवंबर को होगा फिर 17 नवंबर को दूसरा वनडे और 19 नवंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा केन विलियमसन t20 वर्ल्ड कप के बाद जो है वो कप्तानी छोड़ चुके हैं और अब कमी ही खेलते हुए नजर आ रहे हैं तो ऐसे में मिचल सटनर को वाइट बॉल की कैप्टन स सौंपी गई है हो सकता है कि भविष्य में मिचल सटनर को ही कप्तान बना दिया जाए अभी तो न्यूजीलैंड की टीम भारत में है  लेकिन जैसे ही भारत में सीरीज खत्म होगी तो कई सारे खिलाड़ी लगभग छह से पांच खिलाड़ी है जो भारत से श्रीलंका के लिए ट्रैवल करने वाले हैं क्योंकि वहां पर t20 और वनडे सीरीज खेल ली है अब देखते हैं कि श्रीलंका में टेस्ट सीरीज गवाने के बाद कीवी खिलाड़ी वाइट बॉल क्रिकेट में क्या कमाल करते हैं  |
 

Tags