New Zealand vs England ODI Series : New Zealand ने England को हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

New Zealand defeated England to clinch the series.
 
New Zealand vs England ODI
New Zealand vs England ODI Serie :  इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज़ में निराशाजनक रहा है। पहले वनडे में हारने के बाद, दूसरे मैच में भी बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन जारी रहा। हद तो तब हो गई जब टीम अपने कोटे के पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और न ही 200 रन का स्कोर पार कर सकी। इंग्लैंड को लगभग दस साल बाद न्यूजीलैंड के सामने यह दिन देखना पड़ा है।

दूसरे वनडे में इंग्लैंड का हाल

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में, पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम केवल 175 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

  • ओवर: टीम ने सिर्फ 36 ओवर की बल्लेबाजी की।

  • बल्लेबाजी प्रदर्शन: टीम का कोई भी बल्लेबाज 50 का आँकड़ा पार नहीं कर सका।

  • सर्वाधिक स्कोर: नंबर आठ पर बल्लेबाजी के लिए आए जिमी ओवरटन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उन्होंने केवल 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से आक्रामक अंदाज़ में ये रन ठोके।

  • पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले कप्तान हैरी ब्रूक भी इस बार केवल 34 रन बनाकर आउट हो गए।

10 साल पहले भी हुआ था ऐसा

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को करीब दस साल बाद न्यूजीलैंड के सामने वनडे में 200 रन से कम के स्कोर पर आउट होना पड़ा है।

  • पिछली घटना: इससे पहले साल 2015 में वनडे विश्व कप के दौरान वेलिंगटन में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के सामने 200 रन बनाने से पहले ही आउट हो गई थी।

  • स्कोर: तब पूरी इंग्लैंड की टीम केवल 123 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गई थी।

  • टिम साउदी का कमाल: उस मैच में टिम साउदी ने केवल 33 रन देकर सात विकेट लिए थे और अंग्रेजों की कमर तोड़ दी थी।

भले ही इस बार का स्कोर 123 रन नहीं है, लेकिन 2015 के बाद यह पहली बार है जब इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के सामने 200 रन से कम के स्कोर पर आउट हुई है।

सीरीज़ का पहला मुकाबला

इंग्लैंड की टीम इसी सीरीज़ का पहला मुकाबला भी न्यूजीलैंड से 4 विकेट से हार चुकी है।

  • पहले मैच का स्कोर: उस मैच में भी इंग्लैंड की टीम 35.2 ओवर में केवल 223 रन ही बना सकी थी। कप्तान हैरी ब्रूक ने 101 गेंदों पर 135 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।

  • परिणाम: न्यूजीलैंड ने 36.4 ओवर में 6 विकेट पर 224 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया था।

Tags