New Zealand vs India : वरुण चक्रवर्ती के आगे न्यूजीलैंड टीम हुई ढेर
New Zealand vs India: New Zealand team fails in front of Varun Chakraborty
Mon, 3 Mar 2025

New Zealand vs India : आईसीसी चैंपियंस 2025 के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी साधारण रही। मैच में भारतीय टीम सिर्फ निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में सिर्फ श्रेयस अय्यर की एक बल्लेबाज रहे जिन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर का सामना किया।
अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 79 रनों की पारी खेली।सिर्फ 250 रन के लक्ष्य का बचाव करने उतरी टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या ने शुरुआती सफलता हासिल की। बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच पर कीवी बल्लेबाज आसानी से भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे थे, लेकिन तभी टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की फिरकी पर विल यंग फंस गए।
विल यंग ने पारी के 12 ओवर की तीसरी गेंद पर विल यंग को अपना शिकार बना लिया। विल यंग ने वरुण के खिलाफ कट शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट से जा टकराई। इस तरह टीम इंडिया को दूसरी सफलता हासिल हुई।भारत के खिलाफ इस मुकाबले में कीवी टीम की गेंदबाजी भी कमाल की रही।
खास तौर से मैट हेनरी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ आग बरसाए। हेनरी ने अपनी टीम ने 8 ओवर की गेंदबाजी में 42 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके अलावा काइल जैमिसन, मिचेल सैंटनर, विलियम ओ रुकी औ रचिन रविंद्र ने भी 1-1 विकेट झटके।सिर्फ बॉलिंग ही नहीं, कीवी टीम ने फील्डिंग भी सबको हैरान किया।
फील्डिंग में खास तौर से ग्लेन फिलिप्स और केन विलियमसन छाए रहे। ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का एक अद्भुत कैच लपक कर सनसनी मचाई। इसके अलावा केन विलियमसन ने पहले अक्षर पटेल और फिर अंतिम ओवरों में रविंद्र जडेजा शानदार कैच लपका। इस शानदार फील्डिंग के कारण ही कीवी टीम भारत को 250 रन से कम पर रोकने में सफल रही।