Powered by myUpchar

New zealand vs pakistan 1st odi live : पाकिस्तान टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर बनाये इतने रन

New Zealand vs Pakistan 1st ODI live: Pakistan team scored this many runs at the loss of 3 wickets
 

New zealand vs pakistan 1st odi live :  न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और  पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज  नेपियर के मैकलीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रह है यह मुकाबला  मभारतीय समयानुसार देर रात 3:30 AM से खेला जा रहा हैं. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवरों में 344/9 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस समय पाकिस्तान बल्लेबाजी कर रही है और इनका स्कोर 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए है इस समय मैदान में पर Salman Agha * 3 रन और Babar Azam 46 रन बनाकर खेल रहे है Abdullah Shafique 36 रन , Usman Khan 39 रन , Mohammad Rizwan (c & wk) 30 रन बनाकर आउट हुए है अभी पाकिस्तान को जीतने के लिए 19 ओवर में 174 रनों की जरुर है |

NZ 344/9 (50)

PAK 178/3 (32)

  CRR: 5.56  REQ: 9.28

Pakistan need 167 runs

इस पारी में मार्क चैपमैन ने 111 गेंदों पर 132 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के भी शामिल है  उनके अलावा डैरिल मिचेल ने 76 और मुहम्मद अब्बास ने मात्र 26 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया |

13 ओवरों के भीतर न्यूजीलैंड के विकेट गिरे थे 

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को शुरुआती सफलताएं जरूर मिलीं, लेकिन न्यूजीलैंड के मध्यक्रम ने शानदार वापसी की. ओपनर विल यंग (1) और निक केली (15) जल्द ही पवेलियन लौट गए. हेनरी निकोल्स (11) भी कुछ खास नहीं कर सके | जिससे 13 ओवरों के भीतर न्यूजीलैंड का स्कोर 50/3 हो गया.

चैपमैन और डैरिल मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की

इस मुश्किल स्थिति से टीम को निकालने के लिए चैपमैन और डैरिल मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी की. इस दौरान चैपमैन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी पूरी की, वहीं मिचेल 76 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी ओवरों में मुहम्मद अब्बास ने सिर्फ 26 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इससे न्यूजीलैंड का स्कोर 344 तक पहुंच सका.

 इरफान खान नियाज़ी  3  विकेट  झटके 

पाकिस्तान के गेंदबाजों को शुरुआत में सफलता मिली, लेकिन वे बीच और अंतिम ओवरों में काफी महंगे साबित हुए। हारिस रऊफ  10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट मिला था  ने किफायती गेंदबाजी की और दो विकेट झटके. अकीफ जावेद  10 ओवर में 55 रन देकर 2  विकेट मिला था  और इरफान खान नियाज़ी  10 ओवर में 51 रन देकर 3  विकेट मिला था   नसीम शाह 10 ओवर में 60 रन देकर 1 विकेट मिला था ,  और मोहम्मद अली  10 ओवर में 52 रन देकर 1 विकेट मिला था  वहीं, सलमान अली आगा 5 ओवर में 76 रन दिया और इन्हे कोई विकेट नही मिला और सबसे महंगे साबित हुए. अब पाकिस्तान की बारी है, और उन्हें 344 रनों का पीछा करना आसान नहीं होगा.

Tags