New zealand vs sri lanka 1st t20i highlights : न्यूजीलैंड और श्रीलंका को पहले T20 मैच में इतने रनों से हराया
![New zealand vs sri lanka 1st t20i highlights : न्यूजीलैंड और श्रीलंका को पहले T20 मैच में इतने रनों से हराया](https://aapkikhabar.com/static/c1e/client/86288/uploaded/3ccb79f1352bfa1da29b904e6e21bd9e.jpeg?width=730&height=480&resizemode=4)
daryl mitchell ने सबसे ज्यादा 62 रनों की शानदार पारी खेले
पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान Charit Asalanka ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का शुरुआत ख़राब रह था और सिर्फ 39 रन के स्कोर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट नुकसान पर 172 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से daryl mitchell ने सबसे ज्यादा 62 रनों की शानदार पारी खेले थे इस तूफानी पारी के दौरान daryl mitchell ने 42 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाए थे . daryl mitchell के अलावा michael bracewell ने 59 रन बनाए.
वही दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम को Binura Fernando ने पहली विकेट निकले थे श्रीलंका की ओर से Binura Fernando, Mahesh Theekshana और Wanindu Hasaranga ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. वही Matheesha Pathirana ने एक विकेट लिए. श्रीलंका की टीम को यह यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 173 रन बनाने थे.
Pathum Nissanka ने सबसे ज्यादा 90 रनों की शानदार पारी खेले
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने महज 81 गेंदों पर ताबड़तोड़ 121 रन जोड़ दिए. श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट नुकसान पर 164 रन ही बना सकीं. श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज Pathum Nissanka ने सबसे ज्यादा 90 रनों की शानदार पारी खेले थे इस शानदार पारी के दौरान Pathum Nissanka ने 60 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाए. Pathum Nissanka के अलावा Kusal Mendis ने 46 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं रहा. न्यूजीलैंड की ओर से Jacob Duffy ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. और Matt Henry और Zachary Faulks ने दो-दो विकेट लिए.