Nz vs sl t20 dream11 prediction : न्यूजीलैंड और श्रीलंका में से टॉस कौन जीता
Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket : न्यूजीलैंड और श्रीलंका टीम के बीच तीन मैचों की t20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला Mount Maunganui) बे Bay Oval Stadium में भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे से खेला जाएगा वही श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है |
न्यूज़ीलैंड की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए मजबूत नजर आ रही है, जबकि श्रीलंका की टीम को तेज और उछाल भरी पिचों पर कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान Mitchell Santner और जबकि, श्रीलंका की अगुवाई Charit Asalanka कर रहे हैं |
new zealand vs sri lanka head to head t20
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अभी तक कुल 25 t20 मुकाबले खेले जा चुके है. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने 14 t20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, श्रीलंका की टीम ने महज 10 मैच ही जीते हैं. वहीं, एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. न्यूजीलैंड में दोनों टीमों के बीच कुल 8 t20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम को छह मुकाबलों में जीत मिली हैं और 1 मैच में उसे हार मिली है. वहीं, 1 मुकाबला टाई रहा है |
new zealand vs sri lanka t20 live streaming
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी |
new zealand vs sri lanka t20 playing 11
Sri Lanka Squad: Pathum Nissanka, Kusal Mendis(w), Kusal Perera, Kamindu Mendis, Charith Asalanka(c), Bhanuka Rajapaksa, Wanindu Hasaranga, Maheesh Theekshana, Matheesha Pathirana, Nuwan Thushara, Avishka Fernando, Chamindu Wickramasinghe, Asitha Fernando, Jeffrey Vandersay, Binura Fernando, Dinesh Chandimal
New Zealand Squad: Tim Robinson, Rachin Ravindra, Daryl Mitchell, Mark Chapman, Glenn Phillips, Michael Bracewell, Mitchell Hay(w), Mitchell Santner(c), Nathan Smith, Matt Henry, Zakary Foulkes, Jacob Duffy, Bevon Jacobs