निकोलस पूरन 2000 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाडी बने
अफगानिस्तान को पहली हार का सामना करना पड़ा
इस मुकाबले में निकोलस पूरन की 98 रनों की दमदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 218 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवर में 114 रनों पर ऑलआउट हो गई। इब्राहिम जादरान (38) के अलावा उनका कोई बल्लेबाज नहीं चला। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 104 रन से जीत लिया। इस टूआईसीसी टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान को पहली हार का सामना करना पड़ा है |
निकोलस पूरन 2000 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज बने
निकोलस पूरन ने 53 गेंदों का सामना किया और 98 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और आठ छक्के निकले। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 184.90 का रहा। पूरन 20वें ओवर की चौथी गेंद पर रनआउट हो गए, वही निकोलस पूरन वेस्टइंडीज की तरफ से टी-20 मैच सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाडी बन गए है टी20 मैच में 2000 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज ,बन गए है और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है |