Paralympics Games Paris 2024 : पैरालंपिक  में नितेश कुमार ने दिलाया भारत को दूसरा गोल्ड मेडल 
 

Paralympics Games Paris 2024 : Nitesh Kumar won the second gold medal for India in Paralympics
Paralympics Games Paris 2024 : पैरालंपिक  में नितेश कुमार ने दिलाया भारत को दूसरा गोल्ड मेडल 

Paralympics Games Paris 2024 : पैरालंपिक 2024 में भारत के खाते में दूसरा गोल्ड मेडल (Gold Medal ) आ गया है। बैडमिंटन में नितेश कुमार (nitesh kumar ) ने भारत के लिए यह गोल्ड जीता है। पुरुष सिंगल्स के एस एल 3 (Men's Singles KSL3 )  कैटेगरी में 29 साल के नितेश ने ब्रिटेन के डेनियल बेथल (Daniel Bethell ) को 21-14, 18-21, 23-21 से हराया। 29 साल के भारतीय खिलाड़ी का यह पहला ओलंपिक मेडल (olympic medals )  है। इस पैरालंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल शूटिंग में अवनि लेखरा ने जीता था।

पैरालंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल शूटिंग में अवनि लेखरा ने जीता था।

राजस्थान में जन्मे नितेश कुमार (nitesh kumar )  ने पहलेमैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। दूसरे मैच  में भी वह आगे चल रहा था। हालांकि फिर वापसी करते हुए बेथेल ने जीत हासिल की। इस तरह मुकाबला तीसरे मैच  में पहुंचा। बेथेल को मैच पॉइंट भी मिला। हालांकि नितेश ने उन्हें सफल नहीं होने दिया और मैच  को 23-21 से जीतकर भारत की झोली में गोल्ड मेडल (Gold Medal ) दिला दिया।

पैरा ओलंपिक (Paralympics )  में भारत ने 9 पदक जीत लिए है। शूटिंग में अब तक 4 मेडल आ चुके हैं, अवनी लेखरा ने गोल्ड, वहीं मनीष नरवाल ने सिल्वर, मोना अग्रवाल और रूबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया है ।एथलेटिक्स में भी भारत को 4 मेडल मिल चुके हैं।निषाद कुमार ने हाई जम्प में सिल्वर, योगेश कथुनिया ने डिसकस थ्रो में सिल्वर, वहीं प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।


 

Share this story