NZ vs ENG : Ben Stokes और David Malan की बेजोड़ बैटिंग बदलौत , England ने New Zealand  को 181 रनों से हराया 

NZ vs ENG Amazing batting performance of Ben Stokes and David Malan England defeated New Zealand by 181 runs
England vs New Zealand,
NZ vs ENG : Ben Stokes की रिकॉर्ड पारी और David Malan की बेजोड़ बैटिंग के बाद Chris Woakes और  Liam Livingstone  की घातक गेंदबाजी के दम पर England ने New Zealand  को 181 रनों से हरा दिया। Ben Stokes ने 124 गेंदों में 182 रनों की पारी खेली |


जो वनडे में किसी भी England के बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है। David Malan  ने 95 गेंदों में 96 रन ठोके और इंग्लैँड ने 368 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 187 रनों पर निपट गई। England  के लिए Chris Woakes और  Liam Livingstone  ने 3-3 विकेट झटके, जबकि टॉप्ले ने 2, जबकि Sam Curran और  Moeen Ali ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Ben Stokes ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में 124 गेंद में 182 रन की पारी खेली जिससे वह England के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गये। England की टीम 48.1 ओवर में 368 रन पर सिमट गयी। Ben Stokes से पहले इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक स्कोर जेसन रॉय के नाम था जिन्होंने 2018 में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन बनाये थे। स्टोक्स ने 50 ओवर के प्रारूप में 24वां सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया। उनकी पारी में नौ छक्के और 15 चौके जड़े थे।


इंग्लैंड ने 13 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे। ट्रेंट बोल्ट ने जॉनी बेयरस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया और पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया और फिर जो रूट को आउट किया। लेकिन Ben Stokesऔर David Malan  (95 गेंद में 96 रन) ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए तीसरे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी निभायी।

मलान अपने पांचवें वनडे शतक से चार रन से चूक गये और बोल्ट का तीसरा शिकार बने। स्टोक्स ने 93 पारियों में अपना चौथा शतक जड़ा, उन्होंने वनडे में अपने पिछले 102 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ा। बेन लिस्टर की फुल टॉस गेंद पर स्टोक्स स्क्वायर लेग में विल यंग को कैच देकर आउट हुए जिससे इंग्लैंड ने 348 पर छठा विकेट खोया। इसके बाद पूरी टीम 20 रन जोड़कर आउट हो गयी। बोल्ट ने 51 रन देकर पांच विकेट झटके।

Share this story