NZ vs ENG : England ने New Zealand को 79 रनों से हराया सीरीज में 1-1 से की बराबरी
227 रन के जवाब में New Zealand 147 रन पर ही ढेर हो गई और 79 रन से मैच हार गई. दूसरा वनडे जीतकर England ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. 227 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 147 रन पर ढेर हो गई. डेरिल मिचेल ने 57 रन की पारी खेली. इसके अलावा 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके |
इंग्लैंड के 6 विकेट गिरने के बाद अब सारी उम्मीदें सैम करन और लियम लिविंगस्टन पर है, लिविंगस्टन ने 7वें नबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 49 गेंदों में 6 चौकों की मदद से फिफ्टी जड़ी है. उनके साथ सैम करन 6 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड ने 136 रन बना लिए हैं और उनके 9 ओवर और बचे हैं |
8/3
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 10, 2023
28/4
55/5
England still end up with 226 in their allotted 34 overs thanks to Liam Livingstone's career-best 95*(78)#ENGvNZ pic.twitter.com/FmVpY0znQs