NZ vs ENG : England  ने  New Zealand को  79 रनों से हराया  सीरीज में 1-1 से की बराबरी 

NZ vs ENG England beats New Zealand by 79 runs level the series 1-1
England vs New Zealand, 2nd ODI
NZ vs ENG :New Zealand और England के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला southampton  में खेला गया, जहां World Champions ने आसान जीत हासिल की. बारिश से प्रभावित इस मैच में England ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 226 रन बनाए| 


227 रन के जवाब में New Zealand 147 रन पर ही ढेर हो गई और 79 रन से मैच हार गई. दूसरा वनडे जीतकर England  ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. 227 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 147 रन पर ढेर हो गई. डेरिल मिचेल ने 57 रन की पारी खेली. इसके अलावा 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके |

इंग्लैंड के 6 विकेट गिरने के बाद अब सारी उम्मीदें सैम करन और लियम लिविंगस्टन पर है, लिविंगस्टन ने 7वें नबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 49 गेंदों में 6 चौकों की मदद से फिफ्टी जड़ी है. उनके साथ सैम करन 6 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड ने 136 रन बना लिए हैं और उनके 9 ओवर और बचे हैं |


 

null


 

Share this story