NZ vs ENG : New Zealand के तेज गेंदबाज Trent Boult ने वनडे में 5 विकेट लेकर रच दिया इतिहास 
 

 Trent Boult
NZ vs ENG : New Zealand के तेज गेंदबाज Trent Boult ने बुधवार को England के खिलाफ तीसरे वनडे में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 9.1 ओवर के अपने स्‍पेल में 51 रन देकर पांच विकेट लिए।

Trent Boult न्‍यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। Trent Boult ने महान रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम किया। Trent Boult ने छठी बार वनडे मैच में एक पारी में पांच विकेट लिए। उन्‍होंने विदेशी जमीन पर पहली बार वनडे मैच में एक पारी में पांच विकेट लिए। Trent Boult ने रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने पांच बार वनडे मैच में एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया।

तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं, जिन्‍होंने चार बार एक पारी में पांच विकेट लिए। टिम साउदी (3 बार) और मैट हेनरी (2 बार) टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं। वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्‍यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के नाम दर्ज है। वकार यूनिस ने 13 बार वनडे मैच में पांच विकेट लेने का कमाल किया है। श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। मुरली ने 10 बार वनडे में एक पारी में पांच विकेट लिए।


 

Share this story