Omans Asian Womens Hockey World Cup Qualifier :भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में थाइलैंड को 5-4 से हराया

Omans Asian Womens Hockey World Cup Qualifier: India beat Thailand 5-4 in their final league match
 
wones
Omans Asian Womens Hockey World Cup Qualifier : Omans Asian Womens Hockey World Cup Qualifier में भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में थाइलैंड को 5-4 से हरा दिया है। भारत के लिए कप्‍तान नवजोत कौर, मोनिका दीपी टोप्पो, महिमा चौधरी और अजमीना कुजूर ने गोल किये |

भारत के लिए कप्तान नवजौत कौर ने पहले मिनट में, मोनिका दिप्पी टोप्पो ने पहले और सातवें मिनट में, महिमा चौधरी ने 20वें मिनट में और अजमिना कुजुर ने 30वें मिनट में गोल दागे।थाईलैंड की ओर से पीरेस्रम अनोंगनाट ने तीसरे मिनट में, औंजल नाथाकर्ण ने 10वें और 14वें मिनट में और सुवापट कोंथोंग ने 19वें मिनट में गोल किये।

भारत ने शनिवार की रात टूर्नामेंट के दूसरे मैच में जापान पर 7-1 से जीत दर्ज की थी। टीम ने शुक्रवार को अपने अभियान की शुरुआत मलेशिया को 7-2 से हराकर की थी।रविवार को भारत ने शुरु से ही थाईलैंड की रक्षापंक्ति पर दबाव बना दिया। नवजोत ने पहले ही मिनट में मैदानी गोल के जरिये टीम को बढ़त दिला दी।भारत ने समय बर्बाद किये बिना इसी मिनट में मोनिका के मैदानी गोल से बढ़त दोगुनी की।

मेसी के गोल से मियामी ने बुल्स को पहले मैच में हराया

दो मिनट बाद कप्तान अनोंगनाट की बदौलत थाईलैंड का पहला गोल हुआ।मोनिका ने जल्द ही अपना दूसरा गोल कर भारत का स्कोर 3-1 कर दिया।पहले हाफ में पांच मिनट बचे थे कि नाथाकर्ण ने गोल कर थाईलैंड को वापसी कराने का प्रयास किया। पहले हाफ में एक मिनट का समय बचा था और नाथाकर्ण ने अपनी टीम को 3-3 से बराबरी पर ला दिया।दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक होते हुए गेंद पर कब्जा बनाये रखा और थाईलैंड के सर्कल में सेंध लगाना जारी रखा, विशेषकर बायीं ओर से।

पर इसका फायदा नहीं मिला और चार मिनट बाद थाईलैंड ने कोंथोंग के गोल से बढ़त बना ली।जल्द ही भारत ने महिमा चौधरी के गोल से स्कोर बराबर किया।मैच खत्म होने में पांच मिनट बचे थे और मोनिका ने बायीं ओर से मौका बनाते हुए शॉट लगाया लेकिन यह वाइड चला गया।
एक मिनट बचा था और कुजुर ने भारत के लिए विजयी गोल दाग दिया।भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे मैच में आक्रामक शुरुआत की जिसमें फॉर्म में चल रही महिमा चौधरी ने सातवें मिनट में गोल कर अपनी टीम को आगे कर दिया। उन्होंने 30वें मिनट में दूसरा गोल किया।

Tags