Outer delhi warriors vs purani dilli 6 highlights : आउटर दिल्ली वॉरियर्स की शानदार जीत, सुयश शर्मा बने हीरो

 Outer Delhi Warriors spectacular win  Suyash Sharma becomes the hero
 
Suyash Sharma

Outer delhi warriors vs purani dilli 6 highlights  :  दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए पुरानी दिल्ली-6 को 82 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में सुयश शर्मा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी में दिल्ली वॉरियर्स ने बनाए 148 रन

 

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। उनके बल्लेबाजों ने पिच की परिस्थितियों का सही इस्तेमाल करते हुए बोर्ड पर एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

 पुरानी दिल्ली-6 की पारी बिखरी, सिर्फ 66 रन पर ढेर

 

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरानी दिल्ली-6 की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवरों में शिवम शर्मा और सुयश शर्मा की गेंदों ने विपक्षी बल्लेबाजों को बैकफुट पर ला दिया। पावरप्ले में ही टीम ने 31 रन पर गंवाए 4 विकेट। आरुष मल्होत्रा (5), वंश बेदी (1), सामर्थ सेठ और प्रणव पंत (6) जल्दी आउट होकर पवेलियन लौटे। देव लाकड़ा (5 रन) दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए, जिससे टीम का संकट और गहरा गया।

 सुयश शर्मा की फिरकी में फंसे बल्लेबाज

 

मैच के स्टार रहे सुयश शर्मा, जिन्होंने अपने 4 ओवर में महज़ 17 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने टॉप ऑर्डर को बिखेरने के साथ ही पूरी पारी पर शिकंजा कस दिया। शौर्य मलिक ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 लगातार गेंदों पर युग गुप्ता (1 रन) और एकांक्ष डोभाल को आउट किया। शिवम शर्मा और हर्ष त्यागी ने भी एक-एक विकेट लेकर विरोधी टीम को 11 ओवर में ही 66 रन पर समेट दिया।

 आईपीएल से लेकर डीपीएल तक: सुयश का निरंतर प्रदर्शन

 

सुयश शर्मा ने हाल ही में आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पूरे सीजन में 14 मैचों में 8 विकेट लिए और आरसीबी को उनका पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले, वह कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल करियर में अब तक वह 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

टीम स्कोर
दिल्ली वॉरियर्स 148/6 (20 ओवर)
पुरानी दिल्ली-6 66 ऑल आउट
जीत दिल्ली वॉरियर्स ने 82 रन से
प्लेयर ऑफ द मैच सुयश शर्मा (4/17)

 

Tags