Powered by myUpchar
pak vs india match weather update today live : भारत और पाकिस्तान मैच में बारिश डाल सकती है खलल
Pakistan vs India, 5th Match, ICC Champions Trophy, 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मैच रविवार, 23 फरवरी को होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों की तैयार है।
पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला
खास तौर से पाकिस्तान के लिए ग्रुप ए का यह मुकाबला करो या मरो का है।मेजबान पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ मैच में हारती है तो वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। पाकिस्तान के लिए मैच में जीत के अलावा सिर्फ एक ही उम्मीद है दुबई का मौसम।
pak vs india match weather update today live
दुबई का मौसम अगर पाकिस्तान का साथ देती है और बारिश के कारण मैच प्रभावित होता है तो उसके लिए राहत की बात हो सकती है। ऐसे में इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं 23 फरवरी को कैसा रहेगा दुबई का मौसम।भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबले को शुरू होने में अब कुछ ही घंटे का समय रह गया है।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लोकल टाइम के अनुसार 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। ऐसे में दुबई में रविवार के मौसम की बात करें दिन में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। एक्यूवेदर के मुताबिक 23 फरवरी को बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। दिन में मौसम खुशनुमा रहेगा और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में यह साफ है कि मौसम को लेकर फैंस को किसी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।भारतीय क्रिकेट टीम का दुबई के मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है।
इस मैदान पर वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया को एक भी मैच में हार नहीं मिली है। भारतीय टीम दुबई में अब तक कुल 7 वनडे मैच खेली जिसमें से उसे 6 में जीत मिली है और एक मैच टाई रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश होगी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखें।