PAK vs IRE 3rd T20 Highlights : Babar और Rizwan के बल्लेबाजी से  Pakistan ने Ireland  को 2-1 से हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा 

PAK vs IRE 3rd T20 Highlights: With the batting of Babar and Rizwan, Pakistan defeated Ireland 2-1 and captured the series.
PAK vs IRE 3rd T20 Highlights : Babar और Rizwan के बल्लेबाजी से  Pakistan ने Ireland  को 2-1 से हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा 
PAK vs IRE 3rd T20 Highlights :  Pakistan ने 3 मैचों की 20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में Shaheen Afridi ,  कप्तान Babar Azam और Mohammad Rizwan के शानदार प्रदर्शन के दम पर Ireland   को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।  Clontarf Cricket Club Ground, Dublin में में खेले गए तीसरे 20 इंटरनेशनल मैच में  Pakistan  टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

lorcan tucker ने 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली

lorcan tucker

Ireland  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबस ज्यादा रन lorcan tucker ने  41 गेंद में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। Andrew Balbirnie ने 26 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली। 

tucker और  balbirnie  ने दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में  85 रन जोड़े

tucker और  balbirnie

tucker और  balbirnie  ने दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में  85 रन जोड़े। harry tector  ने 20 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद रहे। Pakistan  की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट Shaheen Afridi ने चटकाए। Abbas Afridi  ने 2 विकेट अपनी झोली में डाले।  Mohammad Aamir और Imad Wasim  ने एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

Babar Azam ने 42 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रनों की पारी खेली 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी  Pakistan  ने मैच को 17 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया , टीम की तरफ से सबसे ज्यादा  Babar Azam ने 42 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रनों पर Craig Young का शिकार हो गए Mohammad Rizwan  ने 37 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर और रिजवान ने दूसरे विकेट के लिए 139 (74) रन की साझेदारी की। Ireland  की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट mark adair  ने हासिल किये। एक विकेट Craig Young  ने अपनी झोली में डाला। 

Share this story