Pakistan Cricket Board : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए कप्तान के नाम किया ऐलान

Pakistan Cricket Board announced the name of its new captain
 
Pakistan Cricket Board : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए कप्तान के नाम किया ऐलान 
Pakistan Cricket Board : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम की जगह अब अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगे। इस महीने की शुरुआत में बाबर आजम ने आधी रात में अचानक कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ही बोर्ड को नए कप्तान की तलाश थी। 

आपको मालूम होगा कि टेस्ट टीम की कमान शान मसूद संभालते हैं।मोहम्मद रिजवान का कार्यकाल पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे से शुरू होगी। इंग्लैंड के खिलाफ जारी घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया जाना है, जहां तीन वनडे और इतने ही मैच की टी-20 सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से होगी। 

इसके बाद 24 नवंबर से जिम्ब्बाब्वे टूर का आगाज होगा। वहां भी तीन-तीन मैच की वनडे और टी-20 सीरीज होगी। ग्रीन आर्मी ने टी-20 सीरीज के लिए एकदम नई और युवाओं से भरी टीम का मौका दिया है। बाबर आजम जिम्बाब्वे दौरे में टीम के साथ नहीं होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टी-20 

अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर),. मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम और उस्मान खान।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम

 आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैय्यब ताहिर।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की टी-20 टीम

अहमद डेनियल, .अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफयान मोकिम, .तैय्यब ताहिर और उस्मान खान।

Tags