pakistan cricket board : अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ तो क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हो होगा जिम्मेदार

pakistan cricket board : चैंपियंस ट्रॉफी के बेहद अहम मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा हो ही नहीं पाया। इस मैच में अफगानिस्तान की बैटिंग तो पूरी हो गई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12.5 ओवर्स होने के बाद बारिश ने मैच आगे नहीं बढ़ने दिया। बाकी काम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ ने खराब कर दिया |
ऑस्ट्रेलिया तो सेमीफाइनल में पहुंच गई
जो बारिश खत्म होने के बाद भी मैदान को नहीं सुखा पाए। इससे ऑस्ट्रेलिया तो सेमीफाइनल में पहुंच गई, लेकिन अफगानिस्तान की टीम फंसी हुई है। मैच शुरू नहीं हो पाया और इसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी कि पीसीबी की जमकर बेइज्जती हो रही है।अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच पूरा नहीं हो पाया और जिस वक्त ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने की कोशिश कर रहा था |
वाइपर की मदद से ग्राउंड को सुखाने का काम किया जा रहा
The Pakistan Cricket Board (PCB) presents the high-tech drainage system at the cricket stadium in the Champions Trophy 2025.😂😂#Pakistan #ChampionsTrophy #PakistanCricket #AFGvsAUS pic.twitter.com/tCJbmV7CdM
— Aanand Krishna (@aanand_krishnaa) March 1, 2025
उस दौरान का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वाइपर की मदद से ग्राउंड को सुखाने का काम किया जा रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद पीसीबी की खूब फजीहत हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राउंड स्टाफ का एक शख्स मैदान को सुखाने की कोशिश में फिसलकर गिर गया। जिसका मजाक हर जगह उड़ाया जा रहा है।
अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ही जिम्मेदार होगा
गद्दाफी स्टेडियम की इतनी खराब व्यवस्था को देखकर फैंस यह भी दावा कर रहे हैं कि अफगानिस्तान अगर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होगा तो उसके लिए भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ही जिम्मेदार होगा। अगर बारिश रुकने के बाद गद्दाफी स्टेडियम को ग्राउंड स्टाफ सुखाने में कामयाब रहता तो मैच पूरा हो जाता और शायद अफगानिस्तान की टीम उसे जीत भी सकती थी। लेकिन खराब व्यवस्था के चलते मैच हो ही नहीं पाया।अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 10 विकेट खोकर 273 रन बोर्ड पर लगाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12.5 ओवर्स में 109 रन एक विकेट खोकर बना लिए। इसके बाद बारिश आ गई और मैच रुक गया।
PCB- pakistan comedy board ✅ pic.twitter.com/otwAzcVnE0
— 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁𝗚𝗹𝗶𝗺𝗽𝘀𝗲 𝕏 (@CricketGlimpseX) February 28, 2025