Pakistan Cricket Board  : कौन हो सकता है Pakistan टीम का अगला  हेड कोच

Pakistan Cricket Board : Who can be the next head coach of the Pakistan team
Pakistan Cricket Board  : कौन हो सकता है Pakistan टीम का अगला  हेड कोच
Pakistan Cricket Board  : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( Pakistan Cricket Board ) ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था कि jason gillespie जल्द ही मुख्य कोच के पद से हट जाएंगे। Pakistan Cricket Board ने अपने एक बयान में कहा है कि jason gillespie  South Africa  के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों में Pakistan  टीम के कोच बने रहेंगे।

कुछ खबरे सुनने में आ रही है की  Gillespie को हेड कोच बनाए जाने के 6 महीने के अंदर से हटा दिया जाएगा। इसी साल T20 World Cup  से पहले Jason Gillespie  को टेस्ट में पाकिस्तान का हेड कोच बनाया गया था। South Africa के gary kiarsten को वनडे और T20 की जिम्मेदारी मिली थी। gary kiarsten अपना पद छोड़ चुके हैं। 

उसके बाद Gillespie  को ही वनडे और T20 का भी अंतरिम हेड कोच बनाया गया। कि Gillespie वेतन वृद्धि के बिना तीनों फॉर्मेट की कोचिंग नहीं करना चाहते। इसी वजह से Pakistan Cricket Board उन्हें हटाने की तैयारी में है। Gillespie का कॉन्ट्रैक्ट 2026 तक है। लेकिन South Africa  दौरे के बाद उनका क्या होगा, 

इस पर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। इसका मतलब है कि  Pakistan Cricket Board के अंदर जरूर कुछ पक रहा है। इस बीच, रिपोर्ट में कहा गया था कि  Pakistan  के पूर्व तेज गेंदबाज Aaqib Javed को  Pakistan  के सफेद गेंद वाले क्रिकेट टीम का कोच बनाया जा सकता है। Aaqib Javed  वर्तमान में पुरुष क्रिकेट चयन समिति के संयोजक हैं। 

उनके 24 नवंबर से शुरू हो रहे Zimbabwe दौरे से पहले सीमित ओवरों की भूमिका संभालने की उम्मीद है। Pakistan की टीम अभी Australia दौरे पर है। इसके बाद  Zimbabwe में तीन वनडे और इतने ही T20 मैच खेलेगी। इसके बाद Pakistan  का South Africa  दौरा होगा। वहां तीन वनडे और तीन T20 के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी।

Share this story