Australia vs Pakistan, 1st ODI : पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को इतने विकेट से मिली हार
Australia vs Pakistan, 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे मैच Melbourne के Melbourne Cricket Ground में खेला गया था इन दोनों टीम का यह मुकबला बड़ा ही रोमांचक रह था एक ओर जहां पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज ज्रयादा रन नही बनाये थे तो दूसरी ओर स्पेशलिस्ट पेसर नसीम शाह ने बड़े अंदाज में बल्ले घुमाए। उन्होंने कमाल की बैटिंग की और 39 गेंदों में एक चौका और 4 छक्के उड़ाए।
इस दौरान उन्होंने दो बार बैट तोड़े। एक बार तो तब बल्ला टूटा जब विपक्षी टीम के सिक्स हीटिंग मशीन ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग कर रहे थे और नसीम का शॉट देखकर उन्हें चक्कर आ गया। दरअसल, मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम 46.4 ओवरों में 203 रनों पर ढेर हो गई। उसके लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 71 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का के दम पर 44 रन की पारी खेली,
जबकि नसीम शाह ने 40 और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 44 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर, शाहीन अफरीदी ने 19 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाते हुए 24 रन ठोके। पाकिस्तान की पारी में सिर्फ नसीम शाह और शाहीन ही थे, जिनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक रहा।
इस दौरान नसीम शाह ने 40वें आवेर में फ्री हिट पर एबॉट को छक्का मारा, जबकि 43वें ओवर में मैक्सी को लॉन्ग ऑन पर बैट तोड़ छक्का उड़ाया। उनका शॉट देखकर ग्लेन मैक्सवेल के पसीने छूट गए। ऐसा लगा जैसे उनकी गेंद पर पहली बार किसी बल्लेबाज ने छक्का मारा है। इसके बाद 46वें ओवर की पहली गेंद पर एडम जांपा को एक शॉट लगाया। यहां गेंद बाउंड्री के बाहर तो नहीं गई, लेकिन बल्ला फिर टूट गया। नसीम ने बैट बदला और इसके बाद जांपा को दो छक्के और एक चौका ठोका। दूसरी ओर, 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भी खराब शुरुआत की।
उसके लिए सबसे अधिक स्टीव स्मिथ ने 44 और जोश इंग्लिश ने 49 रनों की पारी खेली। मुश्किल में दिख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को हालांकि, कप्तान पैट कमिंस ने आखिरी में 30 गेंदों में 31 रनों की पारी खेलते हुए जितवा दिया। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे अधिक 3 और शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट झटके।