WCL 2025: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर की विजयी शुरुआत, भारत से मुकाबले से पहले दिखाई दम

WCL 2025: Pakistan made a winning start by defeating England by 5 runs, showed strength before the match against India
 
WCL 2025: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर की विजयी शुरुआत, भारत से मुकाबले से पहले दिखाई दम
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 की शुरुआत पाकिस्तान ने रोमांचक जीत के साथ की है। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को 5 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए आखिरी ओवर निर्णायक साबित हुआ, जिसमें तीन छक्के लगाकर स्कोर में निर्णायक बढ़त हासिल की गई।

हफीज की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए। टीम की शुरुआत हालांकि धीमी रही — ओपनर कामरान अकमल (8) और शरजील खान (12) सस्ते में आउट हो गए, जबकि अनुभवी शोएब मलिक सिर्फ 1 रन बना सके। इसके बाद कप्तान मोहम्मद हफीज ने मोर्चा संभालते हुए 34 गेंदों में 54 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए।

आखिरी ओवर बना टर्निंग पॉइंट

पाकिस्तान की पारी का आखिरी ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। जेम्स विंस द्वारा किए गए इस ओवर में सोहेल खान और आमेर यामीन ने मिलकर कुल 22 रन बटोरे। सोहेल ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा, जबकि यामीन ने तीसरी और चौथी गेंद पर दो लगातार छक्के जड़ दिए। यामीन ने कुल 13 गेंदों में 27 रन की तेज़तर्रार पारी खेली।

इंग्लैंड की पारी रही धीमी

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत भी खास नहीं रही। एलिस्टर कुक और जेम्स विंस दोनों जल्दी पवेलियन लौट गए। दूसरी ओर, फिल मस्टर्ड ने 58 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके लिए उन्होंने 51 गेंदें ले ली, जिससे रन गति पर असर पड़ा। इयान बेल ने नाबाद 51 रन बनाए, लेकिन इंग्लिश टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर सिर्फ 155 रन ही बना सकी और मुकाबला 5 रन से गंवा बैठी।

गेंदबाज़ों ने निभाई अहम भूमिका

पाकिस्तान की ओर से रुमान रईस, सोहेल तनवीर और आमेर यामीन ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस ट्रेमलेट और लियम प्लंकेट ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि बाकी गेंदबाज़ों को एक-एक सफलता मिली।

अब भारत से भिड़ंत

इस जीत के साथ पाकिस्तान चैंपियंस ने टूर्नामेंट में आत्मविश्वास से भरी शुरुआत की है। उनका अगला मुकाबला 20 जुलाई को भारत चैंपियंस से होगा। इंग्लैंड पर मिली रोमांचक जीत ने पाकिस्तान ने टीम इंडिया को एक मजबूत संदेश दे दिया है।

Tags