Pakistan defeated Australia by so many runs, Pakistan ने Australia Team को इतने रनों पर किया ढेर 

Pakistan defeated Australia by so many runs, Pakistan defeated Australia by so many runs
Pakistan defeated Australia by so many runs, Pakistan ने Australia Team को इतने रनों पर किया ढेर 
AUS vs PAK : Australia और  Pakistan के बीच तीसरा टेस्ट मैच का तीसरा दिन खेल जा रह है यह मुकबला Sydney Cricket Ground, Sydney  खेला जा रह है  वही Pakistan ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था वही Pakistan ने बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बनाये थे  आज 116 रनों से आगे जब Australia टीम मैदान में खेलने आई तो पूरी टीम 299 रनों पर Pakistan team ने ढेर कर दिया  | और तीसरा दिन का खेल खत्म हो गया है और पाकिस्तान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 68  रन बना लिए है |pakistan ने 82 रनों की लीड ले रखी है |

AUS 299

PAK 313 & 68/7 (26)

  CRR: 2.62

Day 3: Stumps - Pakistan lead by 82 runs

Pakistan की दूसरी पारी 

Australia team 299 रनों पर आल आउट होने के बाद जब Pakistan ने  7 विकेट के नुकसान पर 68  रन बना लिए है Pakistan की दूसरी पारी की बल्लेबाजी Abdullah Shafique 0  रन ,Saim Ayub 33  रन ,Shan Masood 0  रन ,Babar Azam 23 रन , Saud Shakeel 2 रन  ,Sajid Khan  0 रन ,Agha Salman 0 रन और Mohammad Rizwan 6 रन और इसके साथ Aamer Jamal 0 रन बना कर मैदान में खेल रहे है Australia की गेंदबाजी Josh Hazlewood  4 विकेट Mitchell Starc ,Nathan Lyon और Travis Head 1 - 1 विकेट लिए है |


INDW vs AUSW : Where is the T20 India vs Australia venue? India और Australia के बीच T20I मैच कब और कहा खेला जायेगा

Australia Team ने अपने पहली पारी रन बनाये 

Pakistan ने बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बनाये थे और जब 313 रनों का इसका पीछा करने उतरी Australia Team तो पूपूरी टीम 299 रनों पर Pakistan team ने ढेर कर दिया,Australia की बल्लेबाजी  Australia  बल्लेबाजी करने आई तो अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे David Warner  ने  34 रन बनाये थे Warner को Agha Salman ने Babar Azam के हाथो से कैच कराया था Australia   का दूसरा विकेट Usman Khawaja के रूप लगा था  Khawaja 47 रनो पर Aamer Jamal ने Babar Azam के हाथो कैच कराया था Labuschagne 60 रन , Steven Smith 38 रन , Head  10 रन , Mitchell Marsh 54 रन , Alex Carey 38  रन , Cummins 0 रन , Lyon 5 रन , Hazlewood 0 रन   ,Starc 1 रन बना कर नॉट रहे थे और पूरी team 229 रनों पर आल आउट हो गई थी पाकिस्तान की गेंदबाजी Aamer Jamal ने 6 विकेट और Agha Salman 2 विकेट लिए थे Sajid Khan और Sajid Khan ने 1-1 विकेट लिए थे |

Who won 2nd Test match? South Africa और India का दूसरा टेस्ट मैच कौन जीता

Pakistan की पहली पारी 

वही बात करे Pakistan की पहली पारी  की बल्लेबाजी की तो Shafique और Saim Ayub ये बल्लेबाज 0 पर आउट हए थे  पाकितान के कप्तानShan Masood ने  35 रन और Babar Azam 26 रनों पर Cummins ने आउट किया था वही पाकिस्तान के विकेट कीपर Rizwan ने 88 रन बनाये थे और अपने शतक से 12 दूर रह गए Rizwan और Saud Shakeel को Cummins ने आउट किया था,Agha Salman 53 रनों बना कर आउट हुए थे Sajid Khan 15 रन और Aamer Jamal 82 रन बनाये थे Hasan Ali बिना खाता खोले आउट हो गए थे और  Mir Hamza 7 रन बना कर नॉट रहे थे Pakistan ने कुल 313 रन बनाये थे , वही बात करे Australia की गेंदबाजी की तो Cummins 5 विकेट और Starc ने 2 विकेट Lyon और Mitchell Marsh ने 1-1 विकेट लिए थे |

 

Share this story