PAK vs BAN  weather report  : पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में बारिश ने डाली खलल 

PAK vs BAN weather report : Rain disrupted the match between Pakistan and Bangladesh
PAK vs BAN weather report : Rain disrupted the match between Pakistan and Bangladesh

pakistan vs bangladesh weather report   : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला आज मुकाबला खेला जायेगा । इन दोनों टीम का यह मुकबला  रावलपिंडी स्टेडियम में होगा वही इस मैच शुरुआत  भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से शुरू होना था लेकिन बारिश होने के कारण अभी तक टॉस नही हो पाया है मैदान में  काफी पानी भर गया है लगता है पाकिस्तान और बांग्लादेश  पहले दिन खेल नही हो पायेगा | 

पाकिस्तान की टीम की कमान शान मसूद के हाथों में

पाकिस्तान की टीम की कमान शान मसूद के हाथों में है। बाबर आज़म द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद उनको जिम्मा दिया गया था। दूसरी तरफ मेहमान टीम बांग्लादेश की कमान नजमुल होसैन शान्तो के पास है। शान्तो बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं, उनके ऊपर दोहरी जिम्मेदारी है।

बल्लेबाज बाबर आज़म के ऊपर निगाहें रहने वाली हैं

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत मुकाबला होने के कारण सीरीज अहम है। पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी माना जा सकता है। रावलपिंडी की पिच बल्लेबाजों का सहयोग करती है। वही इस पिच पर  गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। अक्सर पिच सपाट होती है। इस बार भी कुछ वही देखने को मिल सकता है। घरेलू टीम के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आज़म के ऊपर निगाहें रहने वाली हैं। सफेद गेंद में वह खुद को साबित कर चुके हैं लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में अब तक वैसा कुछ देखने को नहीं मिला है। गेंदबाजी में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के ऊपर नजरें रहने वाली हैं।

pakistan vs bangladesh playing 11

pakistan Possible XI: Saim Ayub, Abdullah Shafique, Shan Masood (C), Babar Azam, Saud Shakeel, Salman Ali Agha, Mohammed Rizwan, Naseem Shah, Shaheen Shah Afridi, Mohammad Ali, Mir Hamza

 bangladesh Possible XI:  Zakir Hasan, Shadman Islam, Najmul Hossain Shanto (C), Mominul Haque, Shakib Al Hasan, Mushfiqur Rahim, Litton Das, Mehidy Hasan Miraz, Shoriful Islam, Nahid Rana, Syed Khaled Ahmed


 

Share this story