Pakistan vs India, 5th Match : भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में होगा बदलाव

सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी है। वहीं टीम इंडिया भी अपने विजय रथ को आगे बढ़ाना चाहेगी। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में एक अहम बदलाव भी कर सकते हैं। रोहित शर्मा के ऊपर एक बार फिर से टीम को तेज तर्रार शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। रोहित वनडे विश्व कप 2023, टी20 विश्व कप 2024 से ही पूरी तरह अपने खेल को बदल चुके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 40 से ज्यादा रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दी थी। उनके साथ शुभमन गिल होंगे, जो टीम के उपकप्तान भी हैं। गिल ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर खेलेंगे।
वहीं नंबर 5 पर केएल राहुल आएंगे, जोकि टीम के विकेटकीपर भी हैं।राहुल के बाद हार्दिक पंड्या बतौर तेज गेंदबाजी के साथ बल्ले से जलवा दिखाने की कोशिश करेंगे। इसके बाद अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा होंगे जोकि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर भी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में चुना जा सकता है। वहीं हर्षित राणा और मोहम्मद शमी टीम के तेज गेंदबाज होंगे।