Powered by myUpchar

pakistan vs india toss update : भारत और पाकिस्तान में से टॉस कौन जीता

pakistan vs india toss update : who won the toss between India and Pakistan
 
pakistan vs india toss update : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी  की सबसे बड़ी टक्कर भारत और पाकिस्तान के बीच अभी कुछ में मैच शुरू होने वाला हैदोनों टीमें इस मुकाबले के लिए दुबई क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर उतरेगी।  वही पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है  दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम वनडे में अब तक अजेय रही है। टीम को यहां एक भी हार नहीं मिली है। 
 

pakistan vs india 5th match playing 11

India (Playing XI): Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Axar Patel, KL Rahul(w), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Harshit Rana, Mohammed Shami, Kuldeep Yadav

Pakistan (Playing XI): Imam-ul-Haq, Babar Azam, Saud Shakeel, Mohammad Rizwan(w/c), Salman Agha, Tayyab Tahir, Khushdil Shah, Shaheen Afridi, Naseem Shah, Haris Rauf, Abrar Ahmed


 

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से  करारी का सामना करना पड़ा था

वहीं पाकिस्तान के नजरिए से देखें  तो उसके लिए भारत के खिलाफ यह मैच करो या मरो का हो चुका है। मेजबान पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ  करारी का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाफ भी पाकिस्तानी टीम को हार मिलती है तो फिर वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं 

icc champions trophy 2025 pakistan vs india pitch report 

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कैसी होगी यहां की पिच। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले मुकाबले के लिए फैंस में गजब का उत्साह है। ऐसे में यहां की पिच का मिजाज कैसा रहेगा इसे जानना जरूरी है। दुबई की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। 

हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरुआती सफलता मिलने की उम्मीद रहती है, लेकिन पिच पुरानी होने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज  धीरे-धीरे हावी होने लगते हैं। ऐसे में रन बनाने के लिए बल्लेबाज को पिच पर समय बिताना होगा।वहीं यहां की पिच पर 59 वनडे मैच खेला गया है,  जिसमें 35 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। ऐसे में यह साफ है कि टॉस जीतने वाली टीम की पहली पसंद पहले गेंदबाजी करने का होगा। इसके अलावा दुबई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी बहुत शानदार है। भारतीय टीम यहां 7 वनडे मैच खेली है, जिसमें से उसे 6 में जीत मिली है जबकि एक मैच टाई रहा है। वहीं पाकिस्तान के लिए यह मैदान कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तानी टीम दुबई में 22 वनडे खेल चुकी है, जिसमें उसे सिर्फ 8 में जीत मिली है जबकि 13 मुकाबलो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

Tags