Pakistan vs new zealand highlights : विल यंग और टॉम लाथम के शतक से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को इतने रनों से हराया

PAK v NZ, ICC Champions Trophy, 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत पाकिस्तान की हार के साथ हुई थी। डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली। नेशनल स्टेडियम पर हाल में ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम किया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में उसे 60 रनों से जीत मिली।
विल यंग और टॉम लाथम शानदार लगाया था शतक
ग्रुप ए के मैच में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट पर 320 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही स्ट्रगल कर रही थी। उसकी पारी 48वें ओवर में 260 रनों पर सिमट गई।सलामी बल्लेबाज विल यंग और विकेटकीपर टॉम लाथम ने न्यूजीलैंड के लिए शतकीय पारी खेली। यंग ने 113 गेंद में 107 रन बनाये जबकि लाथम 118 रन पर नाबाद रहे।
ग्लेन फिलिप्स ने नेशनल स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में 39 गेंद में 61 रन बनाये। यंग ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि लाथम ने 10 चौके और तीन छक्के जड़े। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड ने 17वें ओवर में 73 रन पर तीन विकेट गंवा दिये।युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने केन विलियमसन का कीमती विकेट लिया जो पिछली 35 वनडे पारियों में पहली बार दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके।
उन्होंने विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान को कैच थमाया। चोट के बाद वापसी कर रहे हारिस रऊफ ने डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा जो खराब पूल शॉट खेलकर शाहीन शाह अफरीदी को कैच दे बैठे। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे सबसे पहले आउट हुए। अबरार अहमद ने आठवें ओवर में कैरम बॉल पर उन्हें रवाना किया।
लाथम ने आठवां वनडे शतक पूरा किया
यंग ने वनडे क्रिकेट में अपना चौथा शतक पूरा किया। उनके आउट होने के बाद लाथम और फिलिप्स ने आखिरी दस ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी। लाथम ने आठवां वनडे शतक पूरा किया। फिलिप्स ने अबरार और हारिस के 44वें और 45वें ओवर में 32 रन निकाले। वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने 47 वें ओवर में 18 रन दिये।
हारिस सबसे महंगे साबित हुए जिन्होंने दस ओवर में 83 रन देकर दो विकेट लिये।पाकिस्तान की शुरुआत काफी धीमी रही। फखर जमान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इसी वजह से ओपनिंग करने नहीं उतरे। उनकी जगह आए साउद शकील बुरी तरह फेल रहे। 19 गेंदों पर उनके बल्ले से 6 रन निकले। कप्तान रिजवान (6) भी फेल रहे।
विलियम ओरूकी और मिचेल सेंटनर ने 3-3 विकेट लिए
बैटिंग पावरप्ले के बाद पाकिस्तान ने सिर्फ 22 रन बनाए थे। यहां से टीम पर दबाव बढने लगा। चौथे नंबर पर उतरे फखर जमान ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वह चोट से स्ट्रगल कर रहे थे।आगा सलमान ने तेजी से रन बनाए लेकिन बाबर आजम जूझ रहे थे। सलमान ने सिर्फ 28 गेंद पर 42 रन बनाए। बाबर आजम ने इस बीच फिफ्टी पूरी की।
वह 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 90 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्का लगाया। 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 153 रन था। यहां से खुशदिल शाह ने 49 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। हालांकि यह सिर्फ हार का अंतर...... ही कम कर पाया। न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओरूकी और मिचेल सेंटनर ने 3-3 विकेट लिए। मैट हेनरी को दो सफलता मिली।