PAK vs NZ  1st T20I :जानिए किस कारण से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच हुआ रद्द 

PAK vs NZ  1st T20I Know the reason why the match between Pakistan and New Zealand was canceled
PAK vs NZ  1st T20I : जानिए किस कारण से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच हुआ रद्द 
PAK vs NZ  1st T20I :कल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच T20 मैचो का पहला मुकबला खेला जाना जाना था लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा , वही न्यूजीलैंड ( New Zealand )  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था , इन दोनों टीम का यह मुकबला  Rawalpindi Cricket Stadium खेला जाना था |

बारिश के कारण मैच हुआ रद्द 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज अपने तय समय पर मुकबला  शुरू हो गया था  यह  मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में इस सीरीज का पहला मुकाबला था मुकाबले के लिए दोनों टीमें मैदान पर उतरीं |

आ

एक बार जो मैच रुका तो फिर दोबारा मुकबला शुरू भी नहीं हुआ ज्यादा देर बारिश होने के कारण मैदान में काफी ज्यादा पानी भर गया जिस के कारण मैच को रद्द करना पड़ा ,  ऐसे में सबसे ज्यादा मूड मैच को देखने स्टेडियम पहुंचे क्रिकेट फैंस का बिगड़ा और मैच देखे ही बिना जेब से पैसे उड़ गए |

शाहीन शाह अफरीदी ने मैच के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था 


वही के न्यूजीलैंड  ( New Zealand) के टिम रोबिन्सन (Tim Robinson )  पहले बतौर ओपनर डेब्यू किया मगर बिना रन बनाये मैदान से बाहर जाना पड़ा ,पाकिस्तान (Pakistan )  के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी  (Shaheen Shah Afridi ) ने मैच के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया , इनकी जगह पर बल्लेबाजी करने आये मार्क चैपमैन (mark chapman ) बल्लेबाजी करने आये लेकिन  तीसरी बॉल बाहर चली गई जिसके कारण न्यूजीलैंड  खाता खुला , फिर इसके बाद बारिश शुरू हो गई जिसके कारण मैच रद्द करना पड़ा |

Share this story