PAK vs SL : Pakistan और  Sri Lanka के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज Pakistan ये 2 खिलाडी नहीं खेलेगे 

Pakistan एंड
PAK vs SL :Pakistan और  Sri Lanka के बीच गुरुवार आज Asia Cup Super-4  में अहम मुकाबला खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में कोई आधिकारिक सेमीफाइनल मैच तो नहीं है, लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला सेमीफाइनल की तरह ही होगा।

इस मैच को जीतने वाली टीम 17 सितंबर को फाइनल में India  के खिलाफ खेलेगी। अंक तालिका में India चार अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं,  Sri Lanka  दूसरे और Pakistan  तीसरे पायदान पर है। दोनों के दो-दो अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट में श्रीलंका आगे है।

Naseem Shah

Pakistan  के सामने इस मैच में मुश्किल उनके तेज गेंदबाज नसीम शाह का कंधे की चोट के चलते  Asia Cup से बाहर हो जाना है। Haris Rauf भी चोटिल हैं। दोनों ही गेंदबाज भारत के खिलाफ चोटिल हो गए थे। Sri Lanka  के खिलाफ हारिस नहीं खेलेंगे।

Pakistan

Playing XI: Mohammad Haris, Imam-ul-Haq, Babar Azam (c), Mohammad Rizwan (wk), Saud Shakeel, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Shaheen Afridi, Mohammad Wasim Jr, Zaman Khan

Sri Lanka

Probable XI: Pathum Nissanka, Dimuth Karunaratne, Kusal Mendis (wk), Sadeera Samarawickrama, Charith Asalanka, Dhananjaya de Silva, Dasun Shanaka (c), Dunith Wellalage, Maheesh Theekshana, Kasun Rajitha, Matheesha Pathirana.

Share this story