PAKW v SLW, ICC Womens T20 World Cup, 2024 Highlights : पाकिस्तान ने श्रीलंका को टी20 विश्व कप इतने रनों से हराया
कप्तान Fatima Sana ने 30 रनो की पारी खेली
वही पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आल आउट होकर 116 रन बनाये थे पाकिस्तान की तरफ से कप्तान Fatima Sana ने 30 रन और Nida Dar ने 23 रन बनाये थे इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नही बना सकता था श्रीलंका की तरफ से Prabodhani ,Sugandika Kumari औ Chamari Athapaththu इन सभी गेंदबाजो ने 3-3 विकेट अपने नाम किये थे |
Sadia Iqbal ने 3 विकेट अपने नाम किये
वही 116 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी श्रीलंका महिला टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 85 रन ही बना सकी थी श्रीलंका की तरफ से Vishmi Gunaratne 20 रन और Nilakshi de Silva 22 रन बनाये थे इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज 10 का अकड़ा पार नही सके थे वही बात करे पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी की तो Sadia Iqbal ने 3 विकेट अपने नाम किये थे और Fatima Sana , Omaima Sohail , Nashra Sandhu इन सभी गेंदबाजो ने 2-2 विकेट हासिल किये थे |
Sri Lanka are 44-3 after 1️⃣0️⃣ overs of the chase 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 3, 2024
Pakistan have kept things tight with @omaima_sohail taking two wickets and @imfatimasana picking up one ☄️#PAKWvSLW | #T20WorldCup | #BackOurGirls pic.twitter.com/CQphSIHTua
