ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान का किंग बाबर आजम को शाहीन अफीरीदी ने खाता तक नहीं खोलने दिया

ICC Champions Trophy 2025 : Pakistan's King Babar Azam was not even allowed to open his account by Shaheen Afridi
 
ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान का किंग बाबर आजम को शाहीन अफीरीदी ने खाता तक नहीं खोलने दिया
ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। 19 फरवरी से इस हाईप्रोफाइल टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान में होगी। वहीं भारतीय टीम के मुकाबले यूएई में आयोजित किए जाएंगे। इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की टीम 8 फरवरी से साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में भिड़ने वाली है। 

इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम लाहौर में प्रैक्टिस कर रही है। टीम के खिलाड़ी आपस में ही एक मैच खेल रहे थे, जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एक बार सबको निराश करके चले गए। पाकिस्तानी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज से पहले आपस में एक इंटरा स्क्वॉड मैच खेल रही थी। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्हें डक पर ही आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। 


बाबर को उन्हीं के ही साथी शाहीन अफीरीदी ने खाता तक नहीं खोलने दिया। शाहीन ने बाबर को एलबीडब्लयू आउट कर दिया। बाबर के आउट होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।बाबर आजम इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। पाकिस्तान के सेलेक्टर्स चाहते हैं कि उनके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करें। 

सेलेक्टर्स का मानना है कि बाबर आजम को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से सीख लेने की जरूरत है। सचिन ने 69 मैच खेलने के बाद अपने करियर में पारी की शुरुआत करना शुरू किया था। अब देखने वाली बात होगी कि बाबर चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करते हैं या नहीं।चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम अपने ही घर में  न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 फरवरी से ट्राई सीरीज खेलेगी। इसके बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला जाएगा। पिछली बार जब 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी तो उसके फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था।


 

Tags