Paris Olympics 2024 : भारत को मिल सकते है 3 गोल्ड जानिए किस किस खेल में आ सकता है
चौथा दिन का अगर शेड्यूल देखें तो बैडमिंटन में मेंस डबल ग्रुप सी में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी का मुकाबला है मार्क और मार्विंस के साथ है दोपहर 12 बजे से शुरू होगा बैडमिंटन में महिला में डबल का मुकाबला देखने को मिलेगा, ग्रुप सी में तो तनीशा और अश्विनी नप्पा का मुकाबला होगा नामी और चिहारू से यह दोपहर 12 : 50 से होगा , इसके अलावा बैडमिंटन में मेन सिंगल ग्रुप ए की बात करें तो लक्ष सेन और जूलियन का मुकाबला शाम 5:30 बजे होगा |
टेबल टेनिस की बात करें तो वूमेंस सिंगल राउंड ऑफ 32 मनिका बत्रा और प्रतिका पवाड़े का मुकाबला जो है वो दोपहर 12:30 बजे होने वाला है और कल हमने देखा था कि मनिका बत्रा ने किस तरीके से खुद को राउंड ऑफ 32 में क्वालीफाई किया था हॉकी की बात करें तो मेंस पूल बी में भारत और अर्जेंटीना का एक बड़ा मुकाबला है जो शाम 4 :15 बजे से शुरू हो जाएगा इसके अलावा आर्चरी मेंस टीम क्वार्टर फाइनल की बात करें तो धीरज बंबे देवरा ,तरुण दीप राय और प्रवीण जादव से बहुत उम्मीद है यह शाम 6 : 31 से मुकाबला शुरू हो जाएगा
यहां से अगर टीम आगे जाती है तो फिर सेमीफाइनल और फिर फाइनल यानी कि गोल्ड मेडल हो या फिर ब्रॉन्ज हो सिल्वर हो सकता है अगर आगे क्वालीफाई करते हैं तो यहां से आर्चरी जाने में सबसे ज्यादा उम्मीद है गोल्ड या फिर सिल्वर की इसके अलावा शूटिंग 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स डबल की बात करें तो इंडिया से सरबजीत सिंह और मनुभास्कर ने वैसे ही इतिहास रचा क्योंकि वो शूटिंग में पहली महिला खिलाड़ी बनी जिन्होंने ओलंपिक्स में मेडल हासिल किया है
