पंजाब के Harshveer Singh ने Asian Games Roller Skating में दूसरी बार लिया हिस्सा
Sep 8, 2023, 10:55 IST

Asian Games 2023 : किसी भी खिलाड़ी के लिए Asian Games में खेलना ही बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन पंजाब के Harshveer Singh देश के ऐसे अनोखे खिलाड़ी बनने जा रहे हैं जो दो विभिन्न खेलों में लगातार दो Asian Games में खेलने का गौरव हासिल करेंगे।
लुधियाना के Harshveer ने 2018 के जकार्ता Asian Games में Roller Skating में भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व किया था। एशियाई चैंपियन होने के बावजूद इस खेल में उनकी उपलब्धियों न कोई मान्यता मिली और न ही किसी ने सराहा। नतीजा यह निकला कि Harshveer ने स्केटिंग छोड़कर साइक्लिंग को अपना लिया।
उन्होंने इस खेल में भी छाप छोड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में और गुजरात राष्ट्रीय खेल में चैंपियन बनने के बाद उन्होंने ट्रैक Asian Cup में दो रजत जीते। अब वह हांगझोऊ Asian Games में इस खेल में भारतीय दल का हिस्सा होंगे।