Quinton de Kock Record: SA20 में क्विंटन डी कॉक ने रचा इतिहास, टी20 में ओपनर के तौर पर 10 हजार रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बने

Quinton de Kock Record: Quinton de Kock created history in SA20, became the first wicketkeeper to score 10 thousand runs as an opener in T20.
 
Quinton de Kock

Sunrisers Eastern Cape vs Pretoria Capitals, 5th Match :   साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने SA20 लीग में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से खेलते हुए डी कॉक ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में टी20 क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 10,000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए।

77 रनों की दमदार पारी में बना रिकॉर्ड

29 दिसंबर को खेले गए इस मुकाबले में डी कॉक ने 47 गेंदों पर 77 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के निकले। इसी पारी के दौरान उन्होंने यह ऐतिहासिक आंकड़ा छूआ, जिसे अब तक कोई अन्य विकेटकीपर-बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाया है। डी कॉक इस उपलब्धि के साथ इस लिस्ट में बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे निकल चुके हैं, और फिलहाल कोई अन्य खिलाड़ी उनके आसपास भी नजर नहीं आता।

टॉप-5 विकेटकीपर ओपनर्स (टी20 रन)

टी20 क्रिकेट में ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में:

  1. क्विंटन डी कॉक – 10,000+ रन

  2. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) – 159 मैच, 6284 रन

  3. जोस बटलर (इंग्लैंड) – 143 मैच, 5104 रन

  4. कामरान अकमल (पाकिस्तान) – 4493 रन

  5. मोहम्मद शहजाद (अफगानिस्तान) – 149 मैच, 3894 रन

आईपीएल में दिखेंगे मुंबई इंडियंस के लिए

क्विंटन डी कॉक आगामी IPL सीजन में एक बार फिर मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। हाल ही में हुए मिनी ऑक्शन में मुंबई ने उन्हें 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने दिया 189 रनों का लक्ष्य

मैच की बात करें तो सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए।

  • क्विंटन डी कॉक – 77 रन

  • मैथ्यू ब्रिट्ज्के – 52 रन (33 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का)

  • जॉर्डन हरमन – 37 रन (20 गेंद)

प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी में टायमल मिल्स सबसे सफल रहे, जिन्होंने 2 विकेट झटके। इसके अलावा लुंगी एनगिडी, विहान लुब्बे और ब्राइस पार्सन्स को 1-1 विकेट मिला। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रिटोरिया कैपिटल्स इस 189 रन के लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।

Tags