bangladesh vs new zealand highlights : चोट के बाद Rachin Ravindra ने शानदार वापसी की

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए वापसी करते हुए Rachin Ravindra ने धमाल मचा दिया
लेकिन अच्छी बात ये रही कि कुछ ही दिन में Rachin पूरी तरह से ठीक हो गए और चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरे। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए वापसी करते हुए Rachin Ravindra ने धमाल मचा दिया। रचिन ने रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में दमदार शतक लगाया। वनडे क्रिकेट में रचिन का यह चौथा शतक था। Rachin Ravindra ने अपने शतक तक पहुंचने के लिए 95 गेंद का सामना किया जिसमें 11 चौके 1 छक्का लगाया।।
चैंपियंस ट्रॉफी में Rachin Ravindra का यह डेब्यू मैच था
Rachin Ravindra की इस शतकीय पारी की सबसे खास बात ये है कि उनका चौथा सैकड़ा भी आईसीसी इवेंट में ही आया है। चैंपियंस ट्रॉफी में Rachin Ravindra का यह डेब्यू मैच था। इससे पहले Rachin Ravindra ने 2023 वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच भी Rachin Ravindra ने शतक के साथ शुरुआत की थी। इस शतक के साथ ही रचिन बांग्लादेश को जीत की तरफ अग्रसर कर लिया।
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य मिला
बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य मिला। मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। बल्लेबाजी में बांग्लादेश की तरफ से Nazmul Hasan Shanto ने दमदार खेल दिखाया था। वह 77 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। Nazmul Hasan Shanto के अलावा और कोई भी खिलाफ अपनी लय में नहीं दिखे जिसके कारण टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।
𝐑𝐀𝐂𝐇𝐈𝐍 𝐑𝐀𝐕𝐈𝐍𝐃𝐑𝐀 IN LAST 11 ICC ODI INNINGS :- [WC +CT]
— Pratyush Halder (@pratyush_no7) February 25, 2025
123*(96)
51(51)
9(13)
32(41)
75(87)
116(89)
9(16)
108(94)
42(34)
13(22)
112(105).
- 4 Hundreds & 2 Fifties in just 11 innings. 🤯
THE "𝐏𝐑𝐈𝐍𝐂𝐄" - RACHIN RAVINDRA..!! 🌟🇳🇿
pic.twitter.com/2DxdPGgq41