bangladesh vs new zealand highlights : चोट के बाद Rachin Ravindra ने शानदार वापसी की

bangladesh vs new zealand highlights :  Rachin Ravindra made a great comeback after injury
 
bangladesh vs new zealand highlights :  चोट के बाद Rachin Ravindra  ने शानदार वापसी की 
bangladesh vs new zealand highlights :  पाकिस्तान दौरे पर त्रिकोणीय सीरीज के आए Rachin Ravindra  को जब चोट लगी तो ऐसा लगा कि उनका करियर खत्म हो गया है। कैच लेने के दौरान Rachin Ravindra गेंद को मिस जज कर गए थे, जिससे उनके चेहरे पर चोट लग गई। गेंद लगने के साथ खून की धार निकल पड़ी। ऐसा लगा कि जिंदगी दांव पर है। आनन-फान में Rachin Ravindra को मैदान से बाहर ले जाया गया |

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए वापसी करते हुए Rachin Ravindra  ने धमाल मचा दिया

लेकिन अच्छी बात ये रही कि कुछ ही दिन में Rachin  पूरी तरह से ठीक हो गए और चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरे। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए वापसी करते हुए Rachin Ravindra  ने धमाल मचा दिया। रचिन ने रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में दमदार शतक लगाया। वनडे क्रिकेट में रचिन का यह चौथा शतक था। Rachin Ravindra  ने अपने शतक तक पहुंचने के लिए 95 गेंद का सामना किया जिसमें 11 चौके 1 छक्का लगाया।।

चैंपियंस ट्रॉफी में Rachin Ravindra  का यह डेब्यू मैच था

Rachin Ravindra  की इस शतकीय पारी की सबसे खास बात ये है कि उनका चौथा सैकड़ा भी आईसीसी इवेंट में ही आया है। चैंपियंस ट्रॉफी में Rachin Ravindra  का यह डेब्यू मैच था। इससे पहले Rachin Ravindra ने 2023 वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच भी Rachin Ravindra  ने शतक के साथ शुरुआत की थी। इस शतक के साथ ही रचिन बांग्लादेश को जीत की तरफ अग्रसर कर लिया। 

न्यूजीलैंड को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य मिला

बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य मिला। मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। बल्लेबाजी में बांग्लादेश की तरफ से Nazmul Hasan Shanto  ने दमदार खेल दिखाया था। वह 77 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। Nazmul Hasan Shanto के अलावा और कोई भी खिलाफ अपनी लय में नहीं दिखे जिसके कारण टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।


 

Tags