Rahul Dravid Again Sets A Prime Example Of True Gentleness : कोच तो बहुत मिल जाएंगे, 'द्रविड़' मिलना है नामुमकिन
क्रिकेट प्लेयर के अलावा, राहुल द्रविड़ की पहचान एक Gentleman के तौर पर भी होती है
बहरहाल, एक अच्छे क्रिकेट प्लेयर के अलावा, राहुल द्रविड़ की पहचान एक Gentleman के तौर पर भी होती है..आप ये जान लीजिए कि अगर हम क्रिकेट वर्ल्ड में Gentleman Behaviour पर बात करें तो उसमें सबसे ऊपर नाम आएगा राहुल द्रविड़ का..राहुल द्रविड़ अपने Gentleman Behaviour का उदाहरण बीच-बीच में दिया करते हैं.लेकिन टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद तो उन्होंने Equality का एक ऐसा Example सेट किया है कि हर कोई कह रहा है कि राहुल द्रविड़ महान हैं.
BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये
दरअसल, BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की Prize Money Announce की थी.बीसीसीआई ने कहा था कि टीम, कोचिंग स्टाफ और Associate स्टाफ को cash reward के रूप में टोटल 125 करोड़ रुपये दिए जाएंगे... Head Coach राहुल द्रविड़ को 5 करोड़ रुपये मिलने थे... जबकि टीम के बाकि कोचों को ढाई करोड़ रुपये दिए जाने थे. लेकिन राहुल द्रविड़ को इस बात से आपत्ति थी. लिहाज़ा, उन्होंने फैसला किया है कि वो खुद भी बाकि कोचों की ही तरह ढाई करोड़ लेंगे... यानी द्रविड़ ने अपने सहयोगी स्टाफ के बराबर बोनस लेने का फैसला किया है जो कि उनकी Greatness को दर्शाता है.
साल 2018 में जब भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीती राहुल द्रविड़ ही उस टीम के कोच थे
आपको ये भी बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब राहुल द्रविड़ ने इस तरह का कोई काम किया हो... साल 2018 में जब भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीती थी तो राहुल द्रविड़ ही उस टीम के कोच थे... उस समय द्रविड़ को 50 लाख रुपये मिलने थे, जबकि Associate स्टाफ के बाकि Members को 20-20 लाख रुपये मिलने वाले थे. ऐसे में द्रविड़ ने BCCI के इस तरह के Partial Behaviour पर अपनी नाराज़गी जताई थी... इसके बाद बीसीसीआई को अपना फैसला बदलना पड़ा था. बोर्ड ने इसके बाद Cash Prizes की Revised List जारी की, जिसमें द्रविड़ समेत सहयोगी स्टाफ के हर एक Member को 25 लाख रुपये दिए गए... सचमुच राहुल द्रविड़ महान हैं