Powered by myUpchar
rajasthan royals vs royal challengers bengaluru live streaming : Yashasvi Jaiswal के अर्धशतक से rajasthan royals ने बनाये इतने रन

RR 126/3 (16)
Royal Challengers Bengaluru opt to bowl
Yashasvi Jaiswal ने जड़ा अर्धशतक
Rajasthan Royals की टीम अभी तक 15, 3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए है Rajasthan Royals के दोनों ओपिनिग जोड़ी अच्छी शुरुआत दिया था इनका पहला विकेट 49 रनों के स्कोर पर कप्तान Sanju Samson के रूप में लगा वही Sanju सिर्फ 15 रन ही अपनी टीम के लिए जोड़ पाए थे वही दूसरा विकेट Riyan Parag जो की 30 रन बनाकर Yash Dayal का शिकार हो गए थे और इस समय मैदान में Yashasvi Jaiswal 42 गेंदों का सामना करके 63 रनों पर खेल रहे है और इन्होने अभी तक अपने इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल है और इनके साथ अभी मैदान में आये Dhruv Jurel जो 1 रनों पर खेल रहे है वही Royal Challengers Bengaluru की तरफ से Yash Dayal और Krunal Pandya को एक एक विकेट मिला है :
rajasthan royals vs royal challengers bengaluru points table
इस सीजन के आईपीएल में राजस्थान टीम ने पांच मुकाबले में से दो मुकाबले अपने नाम किए हैं और वही चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है वही बात करें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने अभी तक पांच मुकाबले खेल चुकी है जिनमें से तीन मैचो में जीत दर्ज किया है वाहिया टीम 6 अंकों के साथ पांच पर पायदान पर है
If Yashasvi Jaiswal scores a Half century tonight 🌟 I will give 25 😁 Rupees to everyone who likes this tweet 🙏#RRvRCB #RCBvsRR #RRvsRCB pic.twitter.com/NmtzE1yQ81
— Dilshad Ansari (@DilshadAns93044) April 13, 2025