राशिद खान T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Rashid Khan became the highest wicket-taker in the history of T20 cricket
 
Rashid Khan
rashid khan : अफगानिस्तान के सुपरस्टार स्पिनर राशिद खान अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे  ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। राशिद खान ने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़कर अब ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 26 साल के राशिद ने ये रिकॉर्ड शुक्रवार को एसए 20 में एमआई केप टाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में हासिल किया। 

जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े तेज गेंदबाज भी नहीं पहुंच पाए

राशिद खान के नाम ये ऐसा रिकॉर्ड अब हो चुका है जिसके आस-पास जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े तेज गेंदबाज भी नहीं पहुंच पाए हैं।राशिद खान एसए20 के इस मुकाबले में एमआई केपटाउन टीम के लिए खेल रहे थे। तभी उन्होंने सबसे पहले प्रिटोरिया के कप्तान काइल वेरेन्ने को बोल्ड किया।

 राशिद ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली

 इसके बाद राशिद ने मार्क्स एकरमैन को आउट कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली। ब्रावो के नाम टी20 क्रिकेट में 631 विकेट हैं और अब राशिद भी उनके बराबर पहुंच चुके हैं। ब्रावो की बात करें तो उनहोंने कुल 582 मुकाबलों में ये कारनामा किया था। हालांकि ब्रावो ने पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू  2015 में किया था 

राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू अक्टूबर 2015 में अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले एक मुकाबले में किया था। ये मैच बुलवायो में खेला गया था। राशिद दुनियाभर की क्रिकेट लीगों में अपना जलवा पिछले कई साल से बिखेर रहे हैं। आईपीएल, बीबीएल, पीएसएल और एसए 20 जैसी लीग के अलावा राशिद दुनियाभर में और भी कई जगह क्रिकेट खेलते हैं।

अफगानिस्तान के लिए कुल 96 टी20 मुकाबले खेले हैं

इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अफगानिस्तान के लिए कुल 96 टी20 मुकाबले खेले हैं। मौजूदा समय में राशिद अफगानिस्तान के टी20 कप्तान भी हैं।राशिद खान और ड्वेन ब्रावो के 631 विकेट के अलावा टी20 क्रिकेट..... में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज सुनील नरेन हैं जिन्होंने 573 विकेट चटकाए हैं। वहीं इमरान ताहिर ने 531 और शाकिब अल हसन ने 492 विकेट अपने नाम किए हैं।

जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों का नाम इस लिस्ट में इसलिए नहीं 

 जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों का नाम इस लिस्ट में इसलिए नहीं हैं क्योंकि ये खिलाड़ी ज्यादातर अपनी नेशनल टीमों के लिए क्रिकेट खेलते हैं।बुमराह को आईपीएल के अलावा दुनिया की किसी भी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है। वहीं स्टार्क भी अपने देश की टीम के अलावा थोड़ा-बहुत आईपीएल और बीबीएल में खेलते हुए नजर आए हैं। वहीं राशिद इस खिलाड़ियों की तुलना में बहुत ज्यादा लीग क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि राशिद टी20 इंटरनेशनल में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 161 विकेट हैं। राशिद 4 विकेट और ले लेते हैं तो वो टॉप पर बैठे टिम साउदी (164) को पीछे छोड़ देंगे।

Tags