India vs new zealand final live streaming : Ravindra Jadeja ने न्यूजीलैंड टीम को दिया चौथा झटका
India vs New Zealand final live streaming: Ravindra Jadeja gives fourth blow to New Zealand team
Sun, 9 Mar 2025

India vs New Zealand, Final, ICC Champions Trophy, 2025 :आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज यानी 9 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जा रहा हैं |
NZ 131/4 (28.5)
भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने के लिए तैयार है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सैंटनर के कंधों पर हैं. इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.|
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को चौथा बड़ा झटका लग चूका हैं. वही Will Young 15 रन ,Rachin Ravindra 37 रन , Kane Williamson 11 रन और Tom Latham (wk) 14 रन बना कर आउट हुए है Kuldeep Yadav 2 विकेट लिए है Ravindra Jadeja और Varun Chakaravarthy 1-1 विकेट अभी तक मिला है |