RCB vs GG Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में आरसीबी की जीत की हैट्रिक, गुजरात जायंट्स को 32 रन से हराया
खराब शुरुआत के बाद आरसीबी की शानदार वापसी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत आक्रामक रही, लेकिन गुजरात की गेंदबाजों ने जल्द ही वापसी करते हुए लगातार विकेट चटकाए। एक समय आरसीबी ने महज 43 रन पर अपने चार अहम विकेट गंवा दिए थे, जिससे टीम दबाव में आ गई।
राधा यादव–ऋचा घोष की शतकीय साझेदारी
मध्यक्रम में राधा यादव और ऋचा घोष ने पारी को संभालते हुए गुजरात के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने मैच की तस्वीर ही बदल दी।ऋचा घोष ने 28 गेंदों में 44 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जबकि राधा यादव ने 47 गेंदों पर 66 रन बनाते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। निचले क्रम में नादिन डी क्लार्क के उपयोगी योगदान की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई गुजरात जायंट्स
183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन जल्द ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। कप्तान बेथ मूनी ने 27 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की, मगर 46 रन के भीतर ही टीम के तीन विकेट गिर गए।
मध्यक्रम में भी गुजरात की पारी लड़खड़ाती रही। कनिका आहुजा के आउट होने के बाद 11वें ओवर में जॉर्जिया वारेहम का विकेट गिरा और स्कोर पांच विकेट पर 70 रन हो गया। इसके बाद भारती फूलमाली ने काशवी गौतम के साथ मिलकर संघर्ष किया। भारती ने 39 रन की जुझारू पारी खेलते हुए टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए, जबकि काशवी ने 18 रन का योगदान दिया।
श्रेयंका पाटिल का पंजा, गुजरात ढेर
17वें ओवर में लॉरेन बेल ने भारती फूलमाली को आउट कर गुजरात की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। इसके बाद विकेट लगातार गिरते गए और पूरी टीम 150 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले की स्टार रहीं श्रेयंका पाटिल, जिन्होंने महज 3.5 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह इस सीजन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। उन्हें इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल का बेहतरीन साथ मिला, जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 अहम विकेट झटके।
32 रन से आरसीबी की शानदार जीत
अनुशासित और आक्रामक गेंदबाजी के दम पर आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को 32 रन से हराते हुए टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
