Rcb vs pbks qualifier 1 highlights : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रचा इतिहास, 9 साल बाद फाइनल में दी दस्तक
punjab kings vs royal challengers bengaluru qualifier 1 highlights : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने फैंस को वो तोहफा दे ही दिया जिसकी उन्हें लंबे समय से उम्मीद थी। आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त दी और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली। यह आरसीबी की चौथी फाइनल एंट्री है और टीम ने नौ साल के लंबे अंतराल के बाद यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले RCB साल 2016 में फाइनल में पहुंची थी।
आरसीबी की ऐतिहासिक जीत
इस मुकाबले में आरसीबी ने क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। केवल 10 ओवरों में मैच खत्म करके बेंगलुरु ने आईपीएल प्लेऑफ की अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। गेंदों के लिहाज से यह जीत ऐतिहासिक रही, क्योंकि बेंगलुरु ने मुकाबला 60 गेंद पहले ही अपने नाम कर लिया।
मैच के सितारे: हेज़लवुड, सुयश और फिल सॉल्ट
मैच के हीरो रहे जॉश हेज़लवुड और सुयश शर्मा, जिन्होंने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम 101 रनों पर ही ढेर हो गई। इस लक्ष्य को पाने में फिल सॉल्ट ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में नाबाद 56 रन ठोकते हुए 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और पंजाब की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
प्लेऑफ की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड
RCB ने न सिर्फ पंजाब को हराया बल्कि आईपीएल प्लेऑफ इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की। इससे पहले यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम था, जिन्होंने 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को 57 गेंद पहले हराया था।
मैच का संक्षिप्त लेखा-जोखा
बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और यह फैसला मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया। पिच पर गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी और आरसीबी के बॉलर्स ने इसका पूरा फायदा उठाया। यश दयाल ने दूसरी ही ओवर में प्रियांश आर्या को आउट कर आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह, जॉश इंग्लिश, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस और मुशीर खान जैसे नाम एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए। सुयश शर्मा ने पंजाब के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ते हुए तीन अहम विकेट लिए और पूरी टीम सिर्फ 84 गेंदों में 101 रनों पर सिमट गई।
फिल सॉल्ट का तूफान
आरसीबी की बल्लेबाज़ी की शुरुआत शानदार रही और फिल सॉल्ट ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया और टीम को रिकॉर्ड समय में जीत दिलाई।
