क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपिका यादव ने विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदानकर सम्मानित किया
कबड्डी सीनियर वर्ग बालक प्रतियोगिता में करेन्ड की टीम ने जे.एम.एस. की टीम को पराजित किया। कबड्डी सबजूनियर बालक वर्ग में जे.एम.एस.की टीम ने बसंतपुर की टीम को पराजित किया। वॉलीबॉल जूनियर वर्ग में जे.एम.एस. की टीम ने करेन्ड की टीम को पराजित किया तथा सीनियर वर्ग में नबीपनाह की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,
सीनियर वर्ग बालक की 100 मीटर दौड़ दौड़ मे कुलदीप प्रथम रहे। जूनियर वर्ग बालक में 100 मीटर दौड में अजीत प्रथम रहे, 200 मीटर में कुलदीप प्रथम और अमन द्वितीय रहे। सीनियर वर्ग बालिका की 100 मीटर दौड़ में प्रीति पाल प्रथम रहीं। 200 मीटर दौड़ में सारिका यादव प्रथम रहीं।
सीनियर वर्ग में बालक वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में विजय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग में अनीश ने प्रथम एवं प्रांशु रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त कियाl कार्यक्रम के दौरान नारायणपुर प्रधान , शिक्षा विभाग के जितेन्द्र पाण्डेय, पीआरडी जवान सचिन यादव, मयंक अवस्थी, अजय यादव, विजय यादव, संदीप, रामेंद्र प्रताप सिंह, विद्या बागेश शुक्ला, छोटेलाल, श्रीराम भारती, कुबेर प्रसाद आदि उपस्थित रहे एवं कबड्डी कोच हिमांशु यादव , वॉलीबॉल कोच दिनेश यादव और मंगल दल अध्यक्ष मनमोहन सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।